Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Aug, 2024 11:37 AM
पिछले दो दिनों की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स मंगलवार को 1,098.68 अंक चढ़कर 79,852.08 अंक पर खुला जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयर का इंडेक्स...
बिजनेस डेस्कः पिछले दो दिनों की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स मंगलवार को 1,098.68 अंक चढ़कर 79,852.08 अंक पर खुला जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयर का इंडेक्स निफ्टी भी 327 अंक की रिकवरी के साथ 24,382.60 अंक पर खुला। इससे पहले सोमवार को अमेरिका में मंदी की आहट के चलते बाजार में भारी तबाही देखी गई थी। बाजार में गिरावट का असर ये था कि एक दिन में ही निवेशकों के 15 लाख करोड़ रुपए से अधिक डूब गए थे। वहीं मंगलवार को बाजार खुलने के बाद 10 मिनट के अंदर ही उन्होंने 7 लाख करोड़ रुपए की रिकवरी की है।
इन शेयरों में शानदार तेजी
BSE के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो सभी शेयरों में तूफानी तेजी देखी जा रही है। Tata Motors में सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है। इसके बाद LT, Maruti Suzuki, Adani Port और टाटा स्टील के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा तेजी पर है। इसके अलावा इंफोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी उछाल है।
GE Shipping के शेयर 5.37 प्रतिशत, पतंजलि फूड के शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा, गोदरेज प्रॉपर्टीज में 4.68 प्रतिशत, Zomato के शेयरों में 4.61 प्रतिशत चढ़कर 268 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वहीं DLF के शेयर आज 4 प्रतिशत चढ़कर 841 पर कारोबार कर रहे हैं।
50 शेयरों में अपर सर्किट
NSE के 2,160 शेयरों में से 1,921 स्टॉक उछाल पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 194 शेयर गिरावट पर हैं। 34 शेयरों में 52 सप्ताह की तेजी देखी जा रही है, जबकि 7 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा, 50 अपर सर्किट और 21 लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं।
IT सेक्टर में तेजी
शेयर बाजार में आज आईटी सेक्टर में शानदार तेजी देखी जा रही है। यह 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा है। वहीं रियल्टी सेक्टर में भी करीब 3 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। इसके अलावा FMCG, Media, Metal और पीएसयू बैंक में भी 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
10 मिनट में हुई 7.27 लाख करोड़ की रिकवरी
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार को 4,41,84,150.03 करोड़ रुपए था, जो मंगलवार सुबह मार्केट खुलने के बाद 4,49,11,923.25 करोड़ रुपए हो गया। इस तरह 10 मिनट में निवेशकों ने 7,27,773.22 करोड़ रुपए की रिकवरी की।
सोमवार को Sensex 2,222.55 अंक या 2.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,759.40 पर बंद हुआ था। Nifty 662.10 अंक या 2.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,055.60 पर बंद हुआ। यह Nifty के 23 जुलाई के 24,074.20 के निचले स्तर से काफी कम है।