Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Nov, 2024 11:30 AM
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) आज शनिवार 9 नंवबर 2024 को खुल रहा है। आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर शनिवार को शेयर मार्केट क्यों खुल रहा है। दरअसल NSE अपने डिजास्टर रिकवरी साइट के टेस्ट के लिए आज मार्केट 3:15 बजे खुलेगा, जिसमें NSE पर DR...
बिजनेस डेस्कः नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) आज शनिवार 9 नंवबर 2024 को खुल रहा है। आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर शनिवार को शेयर मार्केट क्यों खुल रहा है। दरअसल NSE अपने डिजास्टर रिकवरी साइट के टेस्ट के लिए आज मार्केट 3:15 बजे खुलेगा, जिसमें NSE पर DR साइट से कैपिटल मार्केट सेगमेंट, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर एंड ऑप्शन और करेंसी डेरिवेटिव्स के लिए ट्रेडिंग होगी।
इससे पहले एनएसई ने 28 सितंबर को अपने डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट से तीसरा मॉक ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया था। इसके बाद एक्सचेंज ने सोमवार, 30 सितंबर से मंगलवार, 01 अक्टूबर तक डिजास्टर रिकवरी साइट से लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया।
डिसास्टर रिकवरी साइट क्या है?
डिजास्टर रिकवरी साइट (DRS) एक बैकअप लोकेशन के रूप में कार्य करती है। एक एक सिक्योर सेंचुरी जहां प्रायमरी साइट पर अनएक्सपेक्टेड डिस्टर्बेंस जैसे प्राकृतिक आपदाओं या तकनीकी गड़बड़ियों की स्थिति में भी ट्रेड जारी रह सकता है। यह सिक्योरिटी ब्रीच जैसी आपात स्थितियों की स्थिति में बाज़ारों को चालू रखने की व्यवस्था है।
जैसा कि एनएसई की वेबसाइट पर बताया गया है, एक्सचेंज द्वारा आउटेज मैसेज भेजे जाने के बाद बाजार डीआर साइट से शुरू हो सकते हैं। इस विशेष सत्र के दौरान एनएसई अपने फ्यूचर रिकवरी साइटों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करेगा। एक्सचेंज की प्रायमरी साइट सभी ट्रेडिंग एक्टिविटीज़ के लिए केंद्रीय केंद्र के रूप में कार्य करती है, जो इसके संचालन के केंद्र के समान है।
सभी सेगमेंट के लिए मॉक ट्रेडिंग समय
करेंसी डेरिवेटिव्स
एनएसई पर डीआर साइट से करेंसी डेरिवेटिव्स के लिए मॉक ट्रेडिंग दोपहर 3:15 बजे खुलेगी और शाम 4:00 बजे बंद होगी।
फ्यूचर एंड ऑप्शन
एनएसई पर डीआर साइट से फ्यूचर एंड ऑप्शन के लिए मॉक ट्रेडिंग दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और शाम 4:00 बजे बंद होगी।
कमोडिटी डेरिवेटिव्स
एनएसई पर डीआर साइट से फ्यूचर एंड ऑप्शन के लिए मॉक ट्रेडिंग दोपहर 3:15 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुलेगी।
कैपिटल मार्केट सेगमेंट
डीआर साइट से कैपिटल मार्केट सेगमेंट के लिए मॉक ट्रेडिंग
- प्री-ओपन टाइम - अपराह्न 3:15 बजे
- प्री-ओपन टाइम - 3:23 PM
- सामान्य बाजार खुलने का समय - दोपहर 3:30 बजे
- सामान्य बाजार बंद होने का समय - शाम 4:00 बजे
- समापन सत्र खुलने का समय - 4:10 PM