mahakumb

Indian Stock Market धड़ाम, निवेशकों के डूबे ₹3 लाख करोड़, जानें गिरावट की वजह

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Dec, 2024 12:44 PM

stock market panics due to america investors suffer huge losses

भारतीय शेयर बाजार में अमेरिका का खौफ साफ देखने को मिल रहा है। पहले अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपए में गिरावट आ रही है, जिसका सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ रहा है। दूसरा कारण फेड रिजर्व की आगामी पॉलिसी मीटिंग के फैसले का डर है, जो बाजार में घबराहट...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में अमेरिका का खौफ साफ देखने को मिल रहा है। पहले अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपए में गिरावट आ रही है, जिसका सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ रहा है। दूसरा कारण फेड रिजर्व की आगामी पॉलिसी मीटिंग के फैसले का डर है, जो बाजार में घबराहट का कारण बना हुआ है। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में 1000 अंकों से अधिक की गिरावट आई है और निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: HDFC, PNB और केनरा बैंकों के लोन हुए महंगे, जानें किसने कितनी बढ़ाईं ब्याज दरें 

शेयर बाजार हुआ धड़ाम

शेयर बाजार मंगलवार को धड़ाम होता हुआ दिखाई दिया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक दोपहर 12 बजकर 17 मिनट में 952.84 अंकों की गिरावट के साथ 80,801.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 80,732.93 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंचा। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 288.75 अंकों की गिरावट के साथ 24,379.50 अंकों पर कारोबार कर रहा है, जबकि कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ 24,366.40 अंकों पर आ गई थी।

बड़े शेयरों में गिरावट

बीएसई पर देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.61 फीसदी तक टूटकर कारोबार कर रहा है, जबकि भारती एयरटेल के शेयर में करीब 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस में 1.64 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। वहीं एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अडानी पोर्ट, आईटीसी, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर में मामूली तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें: Gold खरीदने वालों की मौज, 1900 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई भारी गिरावट 

निवेशकों को मोटा नुकसान

वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में इस गिरावट की वजह से निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ है। एक दिन पहले सेंसेक्स का मार्केट कैप 4,60,06,557.30 करोड़ रुपए था, जो मंगलवार को सेंसेक्स के 1000 से ज्यादा अंकों के नीचे जाने के बाद 4,56,89,322.41 करोड़ रुपए पर आ गया। जिसकी वजह से बीएसई के मार्केट कैप को 3,17,234.89 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। जानकारों की मानें तो शेयर बाजार में निवेशकों के नुकसान में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!