होली के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, निवेशकों को हुआ 3 लाख करोड़ का प्रॉफिट, बैंकिंग सेक्टर चमका

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Mar, 2025 10:39 AM

stock market saw a huge boom investors profit rs3 lakh crore

तीन दिनों के अवकाश के बाद में सोमवार (17 मार्च) को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में करीब 550 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है, जबकि निफ्टी 22,500 के आसपास कारोबार कर रहा है। खासकर आरबीआई के आश्वासन के बाद इंडसइंड बैंक...

बिजनेस डेस्कः तीन दिनों के अवकाश के बाद में सोमवार (17 मार्च) को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में करीब 550 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है, जबकि निफ्टी 22,500 के आसपास कारोबार कर रहा है। खासकर आरबीआई के आश्वासन के बाद इंडसइंड बैंक समेत निजी बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिली, जिससे पूरे बाजार में सकारात्मक माहौल बना है। इस तेजी का फायदा निवेशकों को भी मिला, जिन्होंने महज 20 मिनट में करीब 3 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा कमा लिया। आइए जानते हैं कि बाजार में क्या रुझान देखने को मिल रहे हैं।

बैंकिंग शेयरों में तेजी

शेयर बाजार में तेजी की सबसे बड़ी वजह निजी बैंकों के शेयरों में आई उछाल है। आरबीआई के आश्वासन के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों में 5% की बढ़त दर्ज की गई, जिससे पूरे बैंकिंग सेक्टर में सकारात्मक माहौल बना। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1% की बढ़त देखी गई, जबकि एक्सिस बैंक और यस बैंक भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

अन्य सेक्टर्स में भी उछाल

बैंकिंग सेक्टर के अलावा डॉ. रेड्डीज के शेयरों में 3.30%, अडानी एंटरप्राइजेज में 2.88%, बजाज फिनसर्व में 2.79% और एसबीआई लाइफ में 2.77% की तेजी देखने को मिली।

निवेशकों को 20 मिनट में 3 लाख करोड़ का फायदा

शेयर बाजार में इस उछाल से निवेशकों को जबरदस्त फायदा हुआ। बीएसई का मार्केट कैप गुरुवार के 3,91,18,432.93 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,94,17,155.04 करोड़ रुपए हो गया, जिससे मात्र 20 मिनट में निवेशकों को 2,98,722.11 करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

हालांकि, कुछ आईटी और एफएमसीजी शेयरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। नेस्ले इंडिया के शेयरों में 1.10%, एचसीएल टेक, बीपीसीएल, विप्रो, और टेक महिंद्रा के शेयरों में 1% से कम की गिरावट देखी गई।

बाजार में सुबह का कारोबार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 9:40 बजे 453.19 अंकों की बढ़त के साथ 74,281.42 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, दिन के उच्चतम स्तर पर सेंसेक्स 547.44 अंकों की तेजी के साथ 74,376.35 तक पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 73,828.91 पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 भी 160.45 अंकों की तेजी के साथ 22,557.65 पर कारोबार कर रहा था और 22,577 के उच्च स्तर तक पहुंच चुका था।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!