Anil Ambani की इस कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल, अपर सर्किट के साथ शुरू हुआ कारोबार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Dec, 2024 11:48 AM

strong jump in the stock of this company of anil ambani

अनिल अंबानी (Anil Ambani) के रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की पावर कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों ने आज अपर सर्किट के साथ कारोबार की शुरुआत की। कंपनी के शेयरों में 4.98% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1.95 रुपए की बढ़त के साथ 41.09 रुपए...

बिजनेस डेस्कः अनिल अंबानी (Anil Ambani) के रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की पावर कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों ने आज अपर सर्किट के साथ कारोबार की शुरुआत की। कंपनी के शेयरों में 4.98% की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1.95 रुपए की बढ़त के साथ 41.09 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार को यह शेयर 39.12 रुपए पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें: सोना खरीदने का है प्लान... तो पहले जान लें आज क्या है 10 ग्राम Gold का रेट?

कंपनी के शेयर अभी भी 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर से पीछे

हालांकि, रिलायंस पावर के शेयर अब भी अपने 52 वीक हाई से नीचे हैं, जो कि 54.25 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक लो 19.37 रुपए रहा है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 16,497.70 करोड़ रुपए है।

SECI ने हटाया प्रतिबंध

रिलायंस पावर के शेयरों में यह तेजी भारतीय सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) द्वारा कंपनी पर लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध को हटाए जाने के बाद आई है। SECI ने 6 नवंबर को रिलायंस पावर पर रिन्यूएबल एनर्जी टेंडर्स में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया था, क्योंकि कंपनी पर आरोप था कि उसने बैटरी स्टोरेज ठेके के लिए फर्जी बैंक गारंटी जमा की थी।

यह भी पढ़ें: GST Rate: नहीं महंगी होंगी रोजमर्रा की चीजें, GST बढ़ाने पर सरकार का बड़ा बयान

आरोपों से मुक्त होने के बाद राहत

जांच के बाद, रिलायंस पावर को दोषी नहीं पाया गया, और SECI ने प्रतिबंध हटा लिया। अब कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी टेंडर्स में भाग ले सकती है, जो कंपनी के लिए एक बड़ी राहत और फायदे की खबर है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!