Stock Market Crash: अचानक शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Tata Steel से लेकर Adani Ports तक टूटे ये शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Jan, 2025 11:56 AM

suddenly there was a big fall in the stock market tata steel to adani ports

शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। कुछ देर तक दोनों इंडेक्स में तेजी देखने को मिली, BSE Sensex 280 अंक, जबकि NSE Nifty 85 अंक की बढ़त लेकर कारोबार करता दिखा लेकिन...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। कुछ देर तक दोनों इंडेक्स में तेजी देखने को मिली, BSE Sensex 280 अंक, जबकि NSE Nifty 85 अंक की बढ़त लेकर कारोबार करता दिखा लेकिन दो घंटे के कारोबार में ही बाजी पलटी नजर आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.50 या 1.07% की बड़ी गिरावट लेकर 78,373.61 के स्तर पर लुढ़क गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 266.50  अंक या 1.11% फिसलकर 23,738.25 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

टाटा स्टील से लेकर अडानी पोर्ट्स तक टूटे

शेयर बाजार में अचानक आई इस गिरावट के बीच सबसे ज्यादा टाटा स्टील का शेयर (Tata Steel Share) टूटा, खबर लिखे जाने तक ये 3.62% फिसलकर 133.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा Kotak Bank Share 2.57%, PowerGrid Share 2.10%, Asian Paints Share 2%, Adani Ports Share 2% फिसलकर ट्रेड कर रहा था।

BSE की लार्जकैप 30 कंपनियों में से 24 लाल निशान पर कारोबार कर रही था। गिरने वाले अन्य बड़े शेयरों में  M&M, NTPC, Nestle India, Zomato, HDFC Bank, Reliance, SBI, ITC, Bharti Airtel, Tata Motors और TCS तक शामिल रहीं। 

मिडकैप-स्मॉलकैप में भी बुरा हाल

बात करें मिडकैप कैटेगरी में शामिल कंपनियों के शेयरों की, तो इनमें सबसे बड़ी गिरावट वाले स्टॉक्स में Fluorochem Share (4.90%), IREDA Share (4.27%), Hindustan Petrolium (4.18%), NHPC Share (4%) और Oil India Share (3.74%) व Suzlon Share (3.71%) की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा था।

स्मॉलकैप कंपनियों में शामिल Jai Corp Ltd Share सबसे ज्यादा 9.20%, जबकि AGI Share 8.31% टूटकर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा Siysil Share (7.63%), Morpen Lab Share (6.96%) और Dhani Share (6.92%) फिसलकर ट्रेड कर रहा था। 

शुक्रवार को लाल निशान पर हुआ था बंद 

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 80,072.99 के स्तर पर ओपन होकर मार्केट क्लोज होने पर 79,223.11 के लेवल पर क्लोज हुआ था। इस इंडेक्स में 720.60 अंक की बड़ी गिरावट आई थी। एनएसई निफ्टी की बात करें, तो ये 24,196.40 पर खुलने के बाद 183.90 अंक टूटकर 24,004.75 के लेवल पर बंद हुआ था।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!