सुप्रीम कोर्ट ने खनिज रॉयल्टी का बकाया अप्रैल 2005 से वसूलने की अनुमति दी, राज्यों को मिली बड़ी राहत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Aug, 2024 11:08 AM

supreme court allows recovery of mineral royalty dues from april 2005

सुप्रीम कोर्ट ने खनिज संपन्न राज्यों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार से 12 वर्षों में क्रमबद्ध तरीके से रॉयल्टी और कर पर बकाया वसूलने की अनुमति दे दी है, जो 1 अप्रैल 2005 से लंबित था। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय...

बिजनेस डेस्कः सुप्रीम कोर्ट ने खनिज संपन्न राज्यों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार से 12 वर्षों में क्रमबद्ध तरीके से रॉयल्टी और कर पर बकाया वसूलने की अनुमति दे दी है, जो 1 अप्रैल 2005 से लंबित था। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय संविधान पीठ ने इस मामले में 25 जुलाई के आदेश को लागू करने की अपील को खारिज कर दिया। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अदालत ने 25 जुलाई को 8:1 के बहुमत से यह तय कर दिया था कि खनिज और खनिज-युक्त भूमि पर कर लगाने का विधायी अधिकार राज्यों को ही होगा।

31 जुलाई को हुई थी सुनवाई

उन्होंने कहा कि 25 जुलाई का फैसला सुनाने के बाद केंद्र सरकार ने इस फैसले को आगामी प्रभाव से लागू करने का अनुरोध किया था। मामले पर 31 जुलाई को सुनवाई की गई थी। केंद्र ने खनिज संपन्न राज्यों को 1989 से खनिजों और खनिज-युक्त भूमि पर लगाई गई रॉयल्टी उन्हें वापस करने की मांग का विरोध करते हुए कहा था कि इसका असर नागरिकों पर पड़ेगा और प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) को अपने खजाने से 70,000 करोड़ रुपए निकालने पड़ेंगे।

2005 से पहले के लेनदेन पर टैक्स नहीं

पीठ ने कहा कि यह दलील खारिज की जाती है कि खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम (एमएडीए 25 जुलाई के आदेश) को आगामी प्रभाव से लागू किया जाए। उसने केंद्र और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों समेत खनन कंपनियों द्वारा राज्यों को बकाए के भुगतान पर शर्तें लगायीं। कोर्ट ने कहा कि राज्य एमएडीए (25 जुलाई के आदेश) में निर्धारित कानून के अनुसार, संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची-2 की प्रविष्टि 49 और 50 से संबंधित कर मांग सकते हैं या नए सिरे से कर की मांग कर सकते हैं। कर की मांग एक अप्रैल 2005 से पहले के लेनदेन पर नहीं होनी चाहिए।

किस्तों में भुगतान करने का समय

सूची-2 की प्रविष्टि 49 भूमि तथा इमारतों पर कर से जुड़ी है जबकि प्रविष्टि 50 खनिज विकास से संबंधित कानून द्वारा लागू किसी भी पाबंदी के अधीन खनिज अधिकारों पर करों से जुड़ी है। पीठ में जस्टिस ऋषिकेश रॉय, जस्टिस अभय एस ओका,जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस जे बी पारदीवाला, जस्टिसमनोज मिश्रा, जस्टिस उज्जल भूइयां, जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह भी शामिल थे। पीठ ने कहा कि राज्यों द्वारा कर लेने के लिए एक अप्रैल 2026 से 12 वर्ष की अवधि में किस्तों में भुगतान करने का समय दिया जाएगा।''

ब्याज, जुर्माना सभी करदाताओं के लिए माफ

शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया कि 25 जुलाई, 2024 से पहले राज्यों द्वारा केंद्र और खनन कंपनियों से की गई करों की मांग पर ब्याज और जुर्माना सभी करदाताओं के लिए माफ कर दिया जाएगा। प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा कि इस फैसले पर पीठ के आठ न्यायाधीश हस्ताक्षर करेंगे, जिन्होंने बहुमत से 25 जुलाई का फैसला दिया था जिसमें राज्यों को खनिज युक्त भूमि पर कर लगाने का विधायी अधिकार दिया गया था। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति नागरत्ना बुधवार के फैसले पर हस्ताक्षर नहीं करेंगी क्योंकि उन्होंने 25 जुलाई को अलग फैसला दिया था।

खनिज युक्त भूमि पर कर नहीं वसूल सकते

झारखंड की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने कहा कि अब भी एक मुद्दा है कि खनिजों और खनिज युक्त भूमि पर रॉयल्टी वसूलने के लिए राज्य के कानून को बरकरार रखने की जरूरत है जिसे रद्द कर दिया गया था। द्विवेदी के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता तापेश कुमार सिंह भी झारखंड की ओर से पेश हुए। द्विवेदी ने कहा, ''इस अधिनियम को वैध घोषित करने तक हम खनिजों और खनिज युक्त भूमि पर कर नहीं वसूल सकते। कृपया इसे उचित पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करें।"

तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए निर्देश

द्विवेदी पटना उच्च न्यायालय की रांची पीठ के फैसले का उल्लेख कर रहे थे जिसने 22 मार्च 1993 को दिए अपने फैसले में खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम की धारा 89 रद्द कर दी थी। खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम की धारा 89 तत्कालीन अविभाजित बिहार की राज्य सरकार को न केवल खनिज-युक्त भूमि पर बल्कि वाणिज्यिक या औद्योगिक उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाने वाली भूमि पर भी कर लगाने का अधिकार देती थी। सीजेआई चंद्रचूड़ ने द्विवेदी को आश्वासन दिया कि वह इस मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर निर्देश जारी करेंगे।

राज्यों की मांग का कर रहे थे विरोध

केंद्र और खनन कंपनियों ने 31 जुलाई को सुनवाई के दौरान 1989 से एकत्रित की गयी रॉयल्टी वापस करने के लिए राज्यों की मांग का विरोध किया। 25 जुलाई के फैसले ने 1989 के उस निर्णय को पलट दिया था जिसमें कहा गया था कि केवल केंद्र के पास खनिजों और खनिज युक्त भूमि पर रॉयल्टी लगाने का अधिकार है। इसके बाद कुछ विपक्षी दल शासित खनिज संपन्न राज्यों ने 1989 के फैसले के बाद से केंद्र द्वारा लगाई गई रॉयल्टी और खनन कंपनियों से लिए गए करों की वापसी की मांग की। रॉयल्टी वापस करने के मामले पर 31 जुलाई को सुनवाई हुई और फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!