Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Feb, 2025 03:15 PM
![supreme court decision causes stir in telecom sector](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_14_523881758sc-ll.jpg)
वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है, जिससे दोनों कंपनियों के शेयरों में 5% तक की गिरावट देखी गई। सुप्रीम कोर्ट ने इन कंपनियों द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया, जिससे निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ। अदालत के इस फैसले...
बिजनेस डेस्कः वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है, जिससे दोनों कंपनियों के शेयरों में 5% तक की गिरावट देखी गई। सुप्रीम कोर्ट ने इन कंपनियों द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया, जिससे निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ। अदालत के इस फैसले का सीधा असर टेलीकॉम सेक्टर पर पड़ा है, जिससे बाजार में हलचल बढ़ गई है।
क्या है मामला?
टेलीकॉम कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पीटिशन दाखिल किया था। रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों का कहना था कि बकाया एडजस्टेड ग्रॉस रेवन्यू (AGR) के कैलकुलेशन में गड़बड़ियां हैं लेकिन इस नए फैसले ने 2021 के निर्णय को बरकरार रखा है। साथ ही टेलीकॉम कंपनियों के लिए अब कानूनी रास्ता भी नहीं बचा है।
टेलीकॉम कंपनियों की दलील थी कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) ने एजीआर कैलकुलेशन में गलतियां की हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पुराने फैसले को ही बरकार रखा है। साथ ही फिर से कैलकुलेशन की मांग को ठुकरा दिया। बता दें, यह मामला जुलाई 2021 का है जब सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका को रद्द कर दिया था।
आज कंपनियों के शेयरों में गिरावट
वोडाफोन आइडिया का शेयर बढ़त के साथ 8.75 रुपए के स्तर पर खुला था लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 8.14 रुपए के लेवल तक आ गया। वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आज देखने को मिली है।
भारती एयरटेल के शेयर भी स्टॉक मार्केट में संघर्ष कर रहे हैं। कंपनी के शेयर 1724.15 रुपए के लेवल पर खुले थे लेकिन लुढ़ककर 1705 रुपए के लेवल तक आ गए। बता दें, भारती एयरटेल का 52 वीक हाई 1778.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1098 रुपए है। इसी महीने की शुरुआत में खबरें आई थी कि भारत सरकार ने एजीआर बकाया को माफ करने का प्रस्ताव दिया है।