Latest IPO: खुल गया Swiggy और ACME का IPO, जानें क्या है ग्रे मार्केट में दोनों का भाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Nov, 2024 11:09 AM

swiggy and acme ipo has opened know the price of both in the grey market

आज से (6 नवंबर) स्विगी (Swiggy Limited) और एसीएमई (ACME Solar Holdings Limited) के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। दोनों आईपीओ मेन बोर्ड कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं। स्विगी के आईपीओ की चर्चा मार्केट में खासतौर पर हो रही है, जिसका इश्यू साइज 11...

बिजनेस डेस्कः आज से (6 नवंबर) स्विगी (Swiggy Limited) और एसीएमई (ACME Solar Holdings Limited) के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। दोनों आईपीओ मेन बोर्ड कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं। स्विगी के आईपीओ की चर्चा मार्केट में खासतौर पर हो रही है, जिसका इश्यू साइज 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक है। जबकि, ACME का इश्यू साइज तीन हजार करोड़ रुपए से थोड़ा कम है। हालांकि ग्रे मार्केट में दोनों आईपीओ की स्थिति अच्छी नहीं है।

Swiggy 

ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी के आईपीओ का इश्यू साइज 11327.43 करोड़ रुपए है। कंपनी ने 4499 करोड़ रुपए के 11.54 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए हैं। वहीं ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) के तहत 6828.43 करोड़ रुपए के 17.51 करोड़ शेयर जारी किए हैं। स्विगी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 5085 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

यह भी पढ़ें: New Tax Rules: टैक्सपेयर के लिए राहत! अब हो सकेगा डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा तक का ब्याज माफ, जानिए नियम

स्विगी के आईपीओ में 8 नवंबर तक निवेश कर सकेंगे। 11 नवंबर को अलॉटमेंट होगा। इसकी लिस्टिंग 13 नवंबर को होने की उम्मीद है। इसका प्राइस बैंड 371 से 390 रुपए के बीच है। एक लॉट में 38 शेयर हैं। इसके लिए 14820 रुपए निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट खरीद सकेगा।

ACME Solar Holdings Limited

मेन बोर्ड के इस आईपीओ का इश्यू साइज 2900 करोड़ रुपए है। इस आईपीओ में कंपनी 2395 करोड़ रुपए के 8.29 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए हैं। वहीं 505 करोड़ रुपए के 1.75 शेयर ओएफएस के तहत जारी किए हैं। इसने एंकर इन्वेस्टर्स से 1300.50 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

इस आईपीओ में निवेशक 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। अलॉटमेंट 11 नवंबर को होगा। लिस्टिंग 13 नवंबर को संभावित है। इसका प्राइस बैंड प्रति शेयर 275 रुपए से 289 रुपए के बीच है। एक लॉट में 51 शेयर हैं। इसके लिए 14739 रुपए निवेश करने होंगे।

यह भी पढ़ें: SBI, ICICI, HDFC और PNB के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, हो गया यह बदलाव

क्या है ग्रे मार्केट में स्थिति?

ग्रे मार्केट में दोनों आईपीओ की स्थिति अच्छी नहीं है। स्विगी के जीएमपी में पिछले कुछ दिनों से इसके जीएमपी में गिरावट आई है। अभी स्विगी का जीएमपी 12 रुपए है। यह प्राइस बैंड से 12 रुपए ज्यादा यानी 3.08% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।

इसी प्रकार ACME के आईपीओ का भी ग्रे मार्केट में भाव अच्छा नहीं है। इसके जीएमपी में भी पिछले कुछ दिनों से गिरावट आई है। अभी इसका जीएमपी 10 रुपए है। यह प्राइस बैंड से 10 रुपए ज्यादा यानी 3.46% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!