Swiggy IPO खुलने से पहले ही कोर्ट ने ठोका जुर्माना, जानें क्या है मामला

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Nov, 2024 04:02 PM

swiggy ipo will open tomorrow court imposed fine know what

ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाने का सामान पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी का IPO (Swiggy IPO) 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है और इस आईपीओ पर निवेशकों की निगाह है। IPO आने से पहले ही कंपनी पर कोर्ट ने तगड़ा जुर्माना ठोक दिया।

बिजनेस डेस्कः ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाने का सामान पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी का IPO (Swiggy IPO) 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है और इस आईपीओ पर निवेशकों की निगाह है। IPO आने से पहले ही कंपनी पर कोर्ट ने तगड़ा जुर्माना ठोक दिया। 

क्या है मामला 

स्विगी ने सुरेश बाबू नाम के एक ग्राहक से खाना डिलीवर करने के लिए 103 रुपए का डिलीवरी चार्ज वसूला था, जिसके बाद शिकायत पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने स्विगी पर 103 रुपए के डिलीवरी चार्ज का करीब 344 गुना यानी 35,453 रुपए का जुर्माना लगा दिया। दरअसल 1 नवंबर, 2023 को सुरेश बाबू ने स्विगी से खाना ऑर्डर किया था। सुरेश के लोकेशन और रेस्टॉरेंट की दूरी 9.7 किमी थी, जिसे स्विगी ने बढ़ाकर 14 किमी कर दिया था। दूरी में बढ़ोतरी की वजह से सुरेश को स्विगी का मेंबरशिप होने के बावजूद 103 रुपए का डिलीवरी चार्ज देना पड़ा। सुरेश ने आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि स्विगी वन मेंबरशिप के तहत कंपनी 10 किमी तक की रेंज में फ्री डिलीवरी करने का वादा किया था।

अब सुरेश बाबू को कुल 35,453 रुपए देगा स्विगी

कोर्ट ने बाबू द्वारा दिए गए गूगल मैप के स्क्रीनशॉट्स और बाकी सबूतों की समीक्षा की और पाया कि दूरी में काफी बढ़ोतरी की गई है। कोर्ट ने स्विगी को अनुचित व्यापार व्यवहार का दोषी पाया और कंपनी को आदेश दिया कि वे सुरेश बाबू को 9 प्रतिशत ब्याज के साथ 350.48 रुपए के खाने का रिफंड, डिलीवरी के 103 रुपए, मानसिक परेशानी और असुविधा के लिए 5000 रुपए, मुकदमे की लागत के लिए 5000 रुपए समेत कुल 35,453 रुपए का भुगतान करे। 

Swiggy IPO के बारे में 

इस कंपनी का IPO 6 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक इसमें 8 नवंबर तक दांव लगा सकते हैं। हालांकि ग्रे मार्केट में आईपीओ का प्रीमियम सुस्त नजर आ रहा है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम

स्विगी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) अनलिस्टेड मार्केट में 5% या 20 रुपए है। वहीं, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 371 रुपए से 390 रुपए के बीच है। अपर प्राइस बैंड के लिहाज से देखें तो शेयर की लिस्टिंग 400 रुपए के पार 410 रुपए पर हो सकती है। बता दें कि आईपीओ के एक लॉट में न्यूनतम 38 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां लगाई जा सकती हैं। आईपीओ में 4,499 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू और ऑफर फॉर सेल के तहत 175,087,863 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!