Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Dec, 2024 05:48 PM
खानपान एवं किराना के सामान की आपूर्ति करने वाली कंपनी स्विगी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत घाटा कम होकर 625.53 करोड़ रुपए रह गया। स्विगी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी। एक साल...
नई दिल्लीः खानपान एवं किराना के सामान की आपूर्ति करने वाली कंपनी स्विगी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत घाटा कम होकर 625.53 करोड़ रुपए रह गया। स्विगी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को जुलाई-सितंबर, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 657 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने पहली बार शेयर बाजारों को अपने तिमाही नतीजों की जानकारी दी है।
स्विगी पिछले महीने ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई है। जुलाई-सितंबर तिमाही में स्विगी का परिचालन राजस्व बढ़कर 3,601.45 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,763.33 करोड़ रुपए था।
समीक्षाधीन तिमाही में इसका कुल खर्च भी बढ़कर 4,309.54 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,506.63 करोड़ रुपए था। इसके साथ ही कंपनी के निदेशक मंडल ने पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी स्कूटसी लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में राइट इश्यू के जरिये एक या अधिक किस्तों में 1,600 करोड़ रुपए तक के निवेश को मंजूरी दी है। स्कूटसी आपूर्ति शृंखला सेवाओं और वितरण के कारोबार में लगी हुई है।