TATA Group ने बेचा अपना यह बिजनेस, विदेशी कंपनी के साथ डील फाइनल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Mar, 2025 04:50 PM

tata group sold this business deal finalized with foreign company

Tata Communications ने अपनी 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Tata Communications Payment Solutions Limited (TCPSL) का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इसे ऑस्ट्रेलिया की डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Findi की भारतीय शाखा Transaction...

बिजनेस डेस्कः Tata Communications ने अपनी 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Tata Communications Payment Solutions Limited (TCPSL) का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इसे ऑस्ट्रेलिया की डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Findi की भारतीय शाखा Transaction Solutions International (India) Pvt Ltd (TSI) ने खरीदा है।

Tata Communications और Findi ने एक संयुक्त बयान में घोषणा की कि सभी नियामकीय प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 28 फरवरी 2025 को यह ट्रांजैक्शन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Tata Communications ने TCPSL क्यों बेची?

Tata Communications अब अपने मुख्य बिजनेस- नेटवर्क, क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी, IoT और मीडिया सर्विसेज पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहती है। कंपनी को विश्वास है कि इन क्षेत्रों में तेज़ी से वृद्धि हो रही है और बेहतर मुनाफे की संभावना है। इसी रणनीति के तहत यह सौदा किया गया है।

Tata Communications के CFO कबीर अहमद शाकिर ने कहा, "यह सौदा हमारे बिजनेस को और अधिक मजबूत करने के लिए किया गया है। हम उन क्षेत्रों में निवेश करना चाहते हैं, जहां भविष्य की संभावनाएं अधिक हैं।"

Findi को इस डील से क्या फायदा होगा?

Findi के लिए यह अधिग्रहण एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस डील से Findi को-

  • 4,600+ ATM का एक बड़ा नेटवर्क मिलेगा।
  • White Label ATM प्लेटफॉर्म और पेमेंट स्विच टेक्नोलॉजी तक एक्सेस मिलेगा।
  • अपने 1.8 लाख से ज्यादा व्यापारियों (FindiPay और BankIT ब्रांड्स के तहत) के नेटवर्क में ATM लगाने में आसानी होगी।

Findi के MD & CEO दीपक वर्मा ने कहा, "TCPSL के साथ यह डील हमें भारत में उन लोगों तक फाइनेंशियल सर्विस पहुंचाने में मदद करेगी, जिनके पास बैंकिंग सुविधाएं सीमित हैं।"

ग्राहकों और निवेशकों के लिए इस डील के मायने

  • Tata Communications अपने कोर बिजनेस पर फोकस कर पाएगा।
  • Findi को भारत में डिजिटल पेमेंट और ATM नेटवर्क को मजबूत करने का बड़ा अवसर मिलेगा।
  • डिजिटल बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाओं तक अधिक लोगों की पहुंच बढ़ेगी।

Tata Communications और Findi ने आश्वासन दिया है कि कर्मचारियों, ग्राहकों और बिजनेस पार्टनर्स के लिए यह ट्रांजिशन पूरी तरह से सुगम रहेगा। दोनों कंपनियां यह सुनिश्चित करेंगी कि ग्राहकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और उन्हें नए बदलावों का लाभ मिले।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!