Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Sep, 2024 01:19 PM
निजी क्षेत्र में टाटा संस देश की सबसे धनी प्रवर्तक है और उसके प्रतिस्पर्धी काफी पीछे हैं। टाटा संस ने वित्त वर्ष 2024 में लाभांश और शेयर पुनर्खरीद के माध्यम से 36,500 करोड़ रुपए प्राप्त किए, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 7.5% अधिक है। 2023 में यह...
बिजनेस डेस्कः निजी क्षेत्र में टाटा संस देश की सबसे धनी प्रवर्तक है और उसके प्रतिस्पर्धी काफी पीछे हैं। टाटा संस ने वित्त वर्ष 2024 में लाभांश और शेयर पुनर्खरीद के माध्यम से 36,500 करोड़ रुपए प्राप्त किए, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 7.5% अधिक है। 2023 में यह राशि 27,800 करोड़ रुपए थी।
विप्रो और एचसीएल के आंकड़े
विप्रो के अजीम प्रेमजी ने 9,100 करोड़ रुपए प्राप्त किए, जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर परिवार ने लगभग 8,600 करोड़ रुपए की कमाई की।
शीर्ष दस धनी प्रवर्तक
शीर्ष दस में वेदांत के अनिल अग्रवाल (6,800 करोड़ रुपए), इन्फोसिस के प्रवर्तक (3,745 करोड़ रुपए), हिंदुजा बंधु (1,800 करोड़ रुपए), सन फार्मा के दिलीप सांघवी (1,765 करोड़ रुपए) और एशियन पेंट्स के प्रवर्तक (1,681 करोड़ रुपए) शामिल हैं।
टाटा संस की प्रमुख आय स्रोत
टाटा संस की प्रमुख आय स्रोत टीसीएस, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील से आई है। टीसीएस ने 26,426 करोड़ रुपए का लाभांश दिया और 17,000 करोड़ रुपए की शेयर पुनर्खरीद की।
पिछले पांच साल का प्रदर्शन
पिछले पांच साल में टाटा संस ने 1.42 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है। वेदांता के अनिल अग्रवाल ने 47,000 करोड़ रुपए, अजीम प्रेमजी ने 26,700 करोड़ रुपए, मुकेश अंबानी ने 13,200 करोड़ रुपए और शिव नादर ने 12,050 करोड़ रुपए की कमाई की है।
आय में कमी
शीर्ष दस धनी प्रवर्तक परिवारों की कुल आय वित्त वर्ष 2024 में 75,126 करोड़ रुपए रही, जो 4% कम है। वेदांत द्वारा कम लाभांश भुगतान इसका मुख्य कारण है। वेदांत ने 10,974 करोड़ रुपए का लाभांश दिया, जो पिछले साल के 25,739 करोड़ रुपए से 74% कम है।
विप्रो और इन्फोसिस का प्रदर्शन
विप्रो के अजीम प्रेमजी की आय में 20 गुना वृद्धि हुई, जबकि इन्फोसिस के प्रवर्तक परिवारों की आय में भी काफी वृद्धि हुई। इन्फोसिस ने 19,090 करोड़ रुपए का कुल लाभांश दिया और 9,300 करोड़ रुपए की शेयर पुनर्खरीद की।
हिंदुजा की वृद्धि
हिंदुजा परिवार की आय में 143% की वृद्धि हुई, जो मुख्य रूप से आशोक लीलैंड और हिंदुजा ग्लोबल से लाभांश और शेयर पुनर्खरीद से हुई।
अडानी और टॉरंट समूह
गौतम अडानी और टॉरंट समूह के सुधीर मेहता परिवार पिछले वित्त वर्ष में अपेक्षाकृत कम वृद्धि के कारण शीर्ष दस की सूची से बाहर हो गए हैं।