Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Oct, 2024 05:19 PM
भारत की सबसे वैल्यूएबल IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने आज यानी 10 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में TCS का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 5%...
बिजनेस डेस्कः भारत की सबसे वैल्यूएबल IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) ने आज यानी 10 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में TCS का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 5% बढ़कर ₹11,909 करोड़ रहा।
एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 11,342 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं, Q2FY25 में सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 8% बढ़कर 64,259 करोड़ रुपए हो गया है।
TCS के CEO और MD के कृतिवासन ने कहा - जियो पॉलिटिकल सिचुएशन के बीच हमारे सबसे बड़े वर्टिकल BFSI ने रिकवरी के संकेत दिखाए हैं। हमने अपने ग्रोथ मार्केट्स में भी मजबूत परफॉर्मेंस देखा है। हम अपने कस्टमर्स, एम्प्लॉईज और अन्य स्टेकहोल्डर्स के लिए अपने वैल्यू प्रोपोजिशन को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। BFSI का मतलब बैंकिंग, फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सर्विस है।
10 रुपए प्रति शेयर लाभांश का ऐलान
नतीजों के साथ TCS ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए प्रति शेयर 10 रुपए लाभांश का भी ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे लाभांश या डिविडेंड कहते हैं।
इस साल अब तक 10.94% चढ़ा TCS का शेयर
आज TCS का शेयर 0.59% की गिरावट के साथ 4,227.90 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में शेयर ने 6.21% का निगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में TCS के शेयर ने 6.21% और इस साल अब तक 10.94% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।