Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Jul, 2018 03:13 PM
टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलन मस्क अगले साल भारत आ सकते हैं। एक ट्विटर यूजर के सवाल के जवाब में एलन मस्क ने कहा कि मैं अगले साल की शुरूआत में भारत आ सकता हूं। दरअसल, मस्क ने अभी अपनी चीन यात्रा पूरी की है।
नई दिल्लीः टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलन मस्क अगले साल भारत आ सकते हैं। एक ट्विटर यूजर के सवाल के जवाब में एलन मस्क ने कहा कि मैं अगले साल की शुरूआत में भारत आ सकता हूं। दरअसल, मस्क ने अभी अपनी चीन यात्रा पूरी की है। इस संबंध में उन्होंने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के बाद उनसे पूछा गया कि वो भारत कब आ रहे हैं? इसके जवाब में एलन मस्क ने कहा कि शायद अगले साल की शुरूआत में।
बता दें कि इसी साल मई में मस्क ने कहा था कि उनकी कंपनी टेस्ला मोटर्स अभी भारत में अपने ऑपरेशन को आगे नहीं बढ़ाने वाली है। हालांकि इसी में उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी कंपनी भारत में काम करना पसंद करेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि यह टाइमलाइन कोई भी तय नहीं करेगा बल्कि भारत की ओर से ही ऐसा फैसला होगा।
मई में ही एक ट्विटर यूजर ने लिखा था, 'भारत में टेस्ला नहीं है।' इसके जवाब में मस्क ने लिखा था, 'हम भारत में होना पसंद करेंगे। दुर्भाग्य से सरकार के कुछ नियम चुनौतीपूर्ण हैं। हमारे सीएफओ दीपक आहूजा भारत के ही हैं। उनका मानना है कि टेस्ला जल्द से जल्द भारत में होगा।'