Breaking




मार्च तिमाही में नई परियोजनाओं के ऐलान ने बनाया रिकॉर्ड, 18.7 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Apr, 2025 01:49 PM

the announcement of new projects in the march quarter set a record

देश में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देते हुए मार्च 2025 तिमाही में नई परियोजनाओं की घोषणाएं अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान कारखानों, सड़कों और पावर प्लांट्स से जुड़े...

बिजनेस डेस्कः देश में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देते हुए मार्च 2025 तिमाही में नई परियोजनाओं की घोषणाएं अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान कारखानों, सड़कों और पावर प्लांट्स से जुड़े नए प्रस्तावों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।

राज्यों में निवेश शिखर सम्मेलनों का असर

विशेष रूप से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए निवेश शिखर सम्मेलन इस निवेश उछाल में अहम भूमिका निभा सकते हैं। मार्च तिमाही के दौरान नई परियोजनाओं का कुल मूल्य 18.7 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो पिछले तिमाही की तुलना में दोगुना है।

ऊर्जा क्षेत्र बना निवेश का केंद्र

इस तिमाही में पावर सेक्टर में बड़े पैमाने पर निवेश की घोषणाएं हुईं, जिससे यह आंकड़ा ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि ऊर्जा क्षेत्र में यह निवेश न केवल देश की बिजली आपूर्ति को मजबूत करेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।

विकास को मिलेगी नई रफ्तार

मार्च तिमाही में नई परियोजनाओं में आई इस ऐतिहासिक तेजी से स्पष्ट है कि देश में औद्योगिक और आधारभूत ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर) के विकास को लेकर निवेशक बेहद उत्साहित हैं। इससे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने के साथ-साथ रोजगार और व्यापारिक अवसरों में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!