Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Dec, 2024 10:30 AM
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवर्तनकारी बदलावों के कारण देश अगले पांच वर्षों तक छह से आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि करता रहेगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक उथल-पुथल और तनावों के बावजूद भारत...
नई दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवर्तनकारी बदलावों के कारण देश अगले पांच वर्षों तक छह से आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि करता रहेगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक उथल-पुथल और तनावों के बावजूद भारत यह उपलब्धि हासिल करेगा। वैष्णव ने एक पुरस्कार समारोह में कहा कि भारत की वृद्धि गाथा बड़े पैमाने पर सार्वजनिक निवेश, विनिर्माण और नवाचार पर जोर, समावेशी विकास और कानूनों के सरलीकरण के चार स्तंभों पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि दुनिया ने वैश्विक उथल-पुथल, दो युद्धों, आपूर्ति श्रृंखलाओं में व्यवधान और कोविड-19 महामारी के कारण विश्व अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के समय भारत को आशा की किरण के रूप में देखा। मंत्री ने भारत की लगातार आर्थिक वृद्धि के लिए मोदी की सोच और स्पष्ट रूप से तय की गईं योजनाओं को श्रेय दिया।