देश की वृद्धि दर अगले पांच साल तक छह से आठ प्रतिशत रहेगी: वैष्णव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Dec, 2024 10:30 AM

the country s growth rate will remain six to eight percent

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवर्तनकारी बदलावों के कारण देश अगले पांच वर्षों तक छह से आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि करता रहेगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक उथल-पुथल और तनावों के बावजूद भारत...

नई दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परिवर्तनकारी बदलावों के कारण देश अगले पांच वर्षों तक छह से आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि करता रहेगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक उथल-पुथल और तनावों के बावजूद भारत यह उपलब्धि हासिल करेगा। वैष्णव ने एक पुरस्कार समारोह में कहा कि भारत की वृद्धि गाथा बड़े पैमाने पर सार्वजनिक निवेश, विनिर्माण और नवाचार पर जोर, समावेशी विकास और कानूनों के सरलीकरण के चार स्तंभों पर आधारित है। 

उन्होंने कहा कि दुनिया ने वैश्विक उथल-पुथल, दो युद्धों, आपूर्ति श्रृंखलाओं में व्यवधान और कोविड-19 महामारी के कारण विश्व अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के समय भारत को आशा की किरण के रूप में देखा। मंत्री ने भारत की लगातार आर्थिक वृद्धि के लिए मोदी की सोच और स्पष्ट रूप से तय की गईं योजनाओं को श्रेय दिया।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!