mahakumb

नहीं थम रहा क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट का सिलसिला, Bitcoin निवेशकों को हुआ 220 बिलियन डॉलर का नुकसान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Aug, 2024 01:30 PM

the decline in cryptocurrency is not stopping bitcoin investors

अमेरिका में मंदी की आशंका का असर दुनियाभर के शेयर बाजार (Share Market) से लेकर क्रिप्टोकरेंसी तक दिख रहा है। अब शेयर बाजार तो संभलने लग गए हैं लेकिन क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में अभी भी गिरावट का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो बिटकॉइन...

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में मंदी की आशंका का असर दुनियाभर के शेयर बाजार (Share Market) से लेकर क्रिप्टोकरेंसी तक दिख रहा है। अब शेयर बाजार तो संभलने लग गए हैं लेकिन क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में अभी भी गिरावट का दौर जारी है। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो बिटकॉइन निवेशकों ने 220 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम नुकसान उठाया।

कॉइन मार्केट कैप (Coin Market Cap) के अनुसार, सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) के भाव में आज 0.11 फीसदी की गिरावट दिख रही है और यह अभी 56,812 डॉलर पर आया हुआ है। सोमवार को बिटकॉइन की कीमतें 11 फीसदी टूट गई थीं। अभी सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन बीते 7 दिनों के हिसाब से लगभग 15 फीसदी के नुकसान में ट्रेड कर रही है, जबकि उसके भाव मार्च 2024 में हासिल किए गए हाई लेवल की तुलना में 20 फीसदी नीचे आए हुए हैं।

PunjabKesari

एलन मस्क की दौलत के बराबर नुकसान

अभी Bitcoin का मार्केट कैप 1.12 ट्रिलियन डॉलर के पास है। मंदी की आशंका के चलते बिटकॉइन के मार्केट कैप में करीब 220 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है यानी कह सकते हैं कि बिटकॉइन के निवेशकों ने पिछले कुछ दिनों में 220 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम नुकसान उठाया है। इस आंकड़े का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की नेटवर्थ अभी 223 बिलियन डॉलर है।

सबसे ज्यादा नुकसान में इथेरियम

गिरावट के अनुपात के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा नुकसान में इथेरियम (Ethereum) है। इसके भाव में सोमवार को 20 फीसदी की गिरावट आई थी। आज यह क्रिप्टोकरेंसी 0.29 फीसदी गिरकर 2,500 डॉलर से नीचे आ चुकी है। बीते 7 दिन के हिसाब से इसके भाव करीब 25 फीसदी टूट हुए हैं। इथेरियम अभी 300 बिलियन डॉलर से कुछ ज्यादा एमकैप के साथ दूसरी सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी है।

PunjabKesari

अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की गिरावट

अन्य क्रिप्टोकरेंसी को देखें तो आज BNB 0.61 फीसदी डाउन है, जबकि सोलाना में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। बीते 7 दिनों के हिसाब से इन दोनों क्रिप्टोकरेंसी की गिरावट लगभग 17-17 फीसदी की है। इसी रह एक्सआरपी और डोगेकॉइन 20-20 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में हैं। टोनकॉइन और कार्डानो के भाव क्रमश: 15 फीसदी और 17 फीसदी गिरे हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!