Share Market: लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, फिर भी निवेशकों को हुआ प्रॉफिट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Sep, 2024 06:16 PM

the market closed in red yet investors made profit

13 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए। हालांकि, व्यापक बाजार में तेजी जारी रही। इस दौरान निवेशकों की संपत्ति एक दिन में करीब 1.33 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.48% और...

बिजनेस डेस्कः 13 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए। हालांकि, व्यापक बाजार में तेजी जारी रही। इस दौरान निवेशकों की संपत्ति एक दिन में करीब 1.33 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.48% और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.95% की बढ़त के साथ बंद हुआ। सरकारी बैंकों, मेटल, आईटी और रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई, जबकि ऑयल एंड गैस, FMCG और यूटिलिटी शेयरों में गिरावट आई।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 71.77 अंक या 0.087% की गिरावट के साथ 82,890.94 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 32.40 अंक या 0.13% गिरकर 25,356.50 के स्तर पर बंद हुआ।

PunjabKesari

निवेशकों ने ₹1.33 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 13 सितंबर को बढ़कर 468.69 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 12 सितंबर को 467.36 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.33 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.33 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

PunjabKesari

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

भारी तेजी के बीच बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 2.31 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर 1.09 फीसदी से लेकर 2.17 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं आईटीसी (ITC), एनटीपीसी (NTPC), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और एशियन पेंट्स (Asian Paints)के शेयरों में 0.73 फीसदी से 1.01% तक की गिरावट देखी गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!