Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Nov, 2024 10:30 AM
शेयर बाजार में दिवाली की रौनक अब थम गई है। 2 दिन की छुट्टी के बाद 4 नवंबर को कारोबारी हफ्ते की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। पहले दिन कारोबार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई लेकिन बाजार खुलने के केवल 15 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त...
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में दिवाली की रौनक अब थम गई है। 2 दिन की छुट्टी के बाद 4 नवंबर को कारोबारी हफ्ते की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। पहले दिन कारोबार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई लेकिन बाजार खुलने के केवल 15 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के चलते निवेशकों के 15 मिनट में 5.15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।
शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की पिटाई हो रही है और जोरों से बिकवाली जारी है। लगभग सारे ही स्टॉक लाल निशान में कारोबार रहे हैं। जहां सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट है वहीं निफ्टी भी 330 अंक टूट चुका है।
गिरावट के कारण
वैसे तो शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के पीछे कई कारण हो सकते हैं और नवंबर सीरीज की शुरुआत के साथ ही आईटी शेयरों में जबरदस्त गिरावट के चलते आज ज्यादा कमजोरी का ट्रेड देखा जा रहा है लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ा कारण अमेरिकी इलेक्शन और US फेड की होने वाली बैठक है। इस हफ्ते अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इस चुनाव का रिजल्ट न केवल अमेरिका बल्कि ग्लोबल बाजारों पर भी असर डालेगा। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक भी निवेशकों के लिए अहम है।