Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Nov, 2024 10:53 AM
शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट पर आज मंगलवार (19 नवंबर) को ब्रेक लग गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) जोरदार उछाल के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में 828 अंकों की तेजी के साथ 78,000 के पार पहुंच गया। वहीं,...
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट पर आज मंगलवार (19 नवंबर) को ब्रेक लग गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) जोरदार उछाल के साथ खुला और कुछ ही मिनटों में 828 अंकों की तेजी के साथ 78,000 के पार पहुंच गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 249 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखाई दिया। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए थे। बाजार में तेजी के इस दौर में NTPC से लेकर Tata Motors तक के शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला। बाजार में उछाल से निवेशकों को फायदा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Gold Price Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना-चांदी, खरीदारी से पहले जानें आज के भाव
1789 शेयरों में जोरदार तेजी
शेयर बाजार में बम-बम के बीच मंगलवार को 1789 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की, जबकि 587 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ खुले। वहीं 94 कंपनियां ऐसी थी, जिनके शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। निफ्टी पर टाटा ग्रुप की कंपनी Trent, BPCL, Infosys, NTPC और Adani Ports के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई, तो वहीं Dr Reddy's Labs, Shriram Finance, SBI Life Insurance, Asian Paints और JSW Steel के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Stock Market: शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स ने लगाई जोरदार छलांग, जानें उछाल की वजह
सबसे ज्यादा भागे ये शेयर
BSE की 30 में से 29 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। इनमें सबसे ज्यादा रफ्तार पकड़ने वाले शेयरों की बात करें, तो लार्ज कैप में M&M Share (2.75%), Tata Motors Share (2.27%), Adani Ports (2.11%), TCS (1.80%) शामिल रहे।
मिडकैप कैटेगरी में शामिल Zeel Share (6.23%), Suzlon Share (4.87%), Delhivery Share (3.74%) और Federal Bank Share (3.57%), जबकि Mazgaon Doch Share (3.48%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था। वहीं स्मॉलकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा रफ्तार PGEL Share ने पकड़ी और ये 10.94% तक उछल गया।