Stock Market boom: इन शेयरों के दम पर सरपट भागा बाजार, ये रहे तेजी के 5 कारण

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Aug, 2024 05:05 PM

the market galloped on the strength of these stocks here are the

ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्‍स 1330 अंक की तेजी के साथ 80,436 लेवल पर बंद हुआ, जबकि Nifty करीब 400 अंक चढ़कर 24,541 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty Bank में भी...

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्‍स 1330 अंक की तेजी के साथ 80,436 लेवल पर बंद हुआ, जबकि Nifty करीब 400 अंक चढ़कर 24,541 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty Bank में भी 788 अंकों की तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप से लेकर आईटी सेक्टर तक सभी इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए।

PunjabKesari

BSE Sensex के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ सन फॉर्मा के शेयर में मामूली कमी आई। वहीं बाकी के सभी 29 स्‍टॉक धुंआधार तेजी पर बंद हुए। सबसे ज्‍यादा तेजी टेक महिंद्रा के शेयर में आई, जो आज 4.02 प्रतिशत चढ़कर 1585 रुपए पर बंद हुआ। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, Tata Motors, अल्‍ट्राटेक सीमेंट और TCS के शेयरों में तेजी देखी गई।

क्‍यों आई शेयर बाजार में शानदार तेजी? 

  • आईटी शेयरों जबरदस्‍त खरीदारी के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी रही। 
  • वहीं अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बाद आई ग्‍लोबल मार्केट में आई तेजी के कारण भी भारतीय शेयर बाजार ग्रीन रहा। अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के आने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंकाएं कम हो चुकी हैं। 
  • इसके अलावा, कुछ कंपनियों के रिजल्‍ट काफी शानदार रहे हैं, जिसमें BPCL, COAL और ONGC शामिल हैं।
  • वहीं घरेलू निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है। खासकर आईटी सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा खरीदारी हुई है। 
  • ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत से भी आज स्टॉक मार्केट में निवेशकों का सेंटीमेंट हाई रहा। डाउ जोन्स कल 550 अंक उछला था।

PunjabKesari

ये 10 शेयर बने रॉकेट 

सबसे ज्‍यादा तेजी हाल ही लिस्‍ट हुई कंपनी OLA Electric के शेयरों में देखा गया, जिसने आज 20 फीसदी का अपर सर्किट लगाया है। लॉन्‍ग टर्म में DLF के शेयर 5 प्रतिशत, Wipro के शेयर 4.30 प्रतिशत, पॉवर फाइनेंस कॉर्प 4 फीसदी, पॉलिसी बाजार के शेयर 8 फीसदी, पीरामिल एंटरप्राइजेज 7.36 प्रतिशत, एमपैसा 7 प्रतिशत, CDSL के शेयर 9 फीसदी, जेन्‍सर टेक्‍नोलॉजी 7.73 प्रतिशत और निप्‍पॉन लाइफ इंडिया एएमसी 7.49 प्रतिशत चढ़ गया।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!