बड़ी गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 73 अंक गिरकर 80,429 पर बंद

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Jul, 2024 03:37 PM

the market recovered after a big fall the bse fell 73 points

भारतीय शेयर बाजारों के लिए आज का दिन बहुत अहम है। आज देश का आम बजट (Budget 2024) पेश हो रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण Union Budget 2024 पेश कर रही हैं और इस बीच आज बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 80,331 और निफ्टी...

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एफएंडओ (वायदा और विकल्प) प्रतिभूतियों पर एसटीटी (प्रतिभूति लेनदेन कर) में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद स्थानीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 73 अंक गिरावट के साथ 80,429 के स्तर पर जबकि निफ्टी 30 अंक टूटा, ये 24,479 के स्तर पर बंद हुआ। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही 2024-25 का बजट पेश करना शुरू किया, 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स में उछाल आया। हालांकि कुछ ही मिनटों में इसमें गिरावट आई और दोपहर के कारोबार में यह 1,266.17 अंक गिरकर 79,235.91 अंक पर आ गया। केंद्रीय बजट पेश किए जाने के साथ ही एनएसई निफ्टी में भी तेजी आई। 

हालांकि, जल्द ही उतार-चढ़ाव भरे रुझान सामने आए और बाद में यह 435.05 अंक गिरकर 24,074.20 अंक पर आ गया। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.33 अंक चढ़कर 80,766.41 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी 73.3 अंक चढ़कर 24,582.55 अंक पर रहा था। सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार मध्यम तथा उच्च मध्यम वर्ग के लिए कुछ वित्तीय परिसंपत्तियों पर पूंजीगत लाभ छूट की सीमा बढ़ाकर 1.25 लाख रुपए प्रति वर्ष करने की योजना बना रही है। 

वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए उन्होंने एफएंडओ (वायदा एवं विकल्प) पर एसटीटी (प्रतिभूति लेनदेन कर) में 0.02 प्रतिशत और 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फिनसर्व के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई। टाइटन, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अदाणी पोर्ट्स के शेयर में तेजी आई। 

- लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स बढ़कर 12.50 फीसदी हुआ, जो पहले 10 फीसदी था।
- चुनिंदा असेट्स पर STCG 20 फीसदी किया गया है।

 

ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी

  • एशियाई बाजार आज मिक्स्ड कारोबार कर रहे हैं। जापान के निक्‍केई में 0.20% की तेजी, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.12% की गिरावट है। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51% नीचे है।
  • फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 22 जुलाई को ₹3,444.06 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने ₹1,652.34 करोड़ के शेयर बेचे।
  • 22 जुलाई को अमेरिकी बाजार डाओ जोंस 0.32% चढ़कर 40,415 पर बंद हुआ। NASDAQ 1.58% चढ़कर 18,007 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 में 1.08% की तेजी रही।

कल बाजार ने फ्लैट कारोबार किया था

इससे पहले कल यानी 22 जुलाई को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स 102 अंक की गिरावट के साथ 80,502 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 21 अंक की गिरावट रही, ये 24,509 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखने को मिली थी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!