mahakumb

5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में लौटी रौनक, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, इन 5 कारणों से आई तेजी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Dec, 2024 03:33 PM

the market swelled on the first trading day of the week

लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद आज (23 दिसंबर) शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 850 अंक तक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 23,800 के पार पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 498 अंक बढ़त के साथ 78,540 के स्तर...

बिजनेस डेस्कः लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद आज (23 दिसंबर) शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में लगभग 850 अंक तक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 23,800 के पार पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 498 अंक बढ़त के साथ 78,540 के स्तर जबकि निफ्टी 165 अंक चढ़ा, ये 23,753 के स्तर पर बंद हुआ।

ब्लूचिप शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। इससे पहले सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले 5 दिनों के दौरान 5 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई थी। हालांकि आज मार्केट का सेंटीमेंट बदला हुए दिख थे। इस तेजी के बीच शेयर बाजार निवेशकों (Stock Market Investors) ने कुछ ही देर में 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर डाली। जानें शेयर बाजार की इस तेजी के पीछे क्या कारण रहे....

PunjabKesari

अमेरिका में महंगाई में नरमी

अमेरिका में महंगाई दर में नरमी आने से बाजार में राहत की लहर है। अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट के अनुसार, नवंबर में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) में 0.1 प्रतिशत की मासिक बढ़ोतरी हुई, जबकि पर्सनल कंजम्प्शन एक्सपेंडिचर (PCE) 2.4 फीसदी रहा, जो अपेक्षित 2.5 फीसदी से कम था। इन आंकड़ों से ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं बेहतर हुई हैं।

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत

एशियाई बाजारों में आज की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के इंडेक्स में जोरदार उछाल आया, जिससे निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ। इसी बीच, अमेरिकी इंडेक्स- S&P 500, डाउ जोन्स और नैस्डैक में भी शुक्रवार को 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजार में 'कभी हां, कभी ना' की रणनीति, अक्टूबर-नवंबर में की भारी बिकवाली

मेटल कंपनियों के शेयरों में तेजी

डायरेक्टोरट जनरल ऑफ ट्रेड रेमिडीज (DGTR) द्वारा स्टील के इंपोर्ट पर 25 प्रतिशत सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की मांग की जांच के बाद मेटल कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी तक उछाल आया।

निफ्टी का तकनीकी सेटअप

निफ्टी के तकनीकी संकेतों के अनुसार, यह अपने 200-दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर जाने के लिए तैयार है, जो फिलहाल 23,837 पर है। अगर यह तेजी पकड़ती है, तो निफ्टी 24,165 तक जा सकता है। हालांकि, अगर यह 23,700 से ऊपर टिकने में नाकाम रहा, तो कमजोरी का संकेत हो सकता है। नीचे की ओर 23,265 पर मजबूत सपोर्ट है।

PunjabKesari

अमेरिकी सरकार का 'ठप' होना टला

अमेरिकी संसद में सरकार को फंड मुहैया कराने से जुड़ा अहम बिल पास हो गया, जिससे अमेरिकी सरकार के आंशिक रूप से ठप होने का खतरा टल गया। इससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा और बाजार के सेंटीमेंट में सुधार हुआ।

हालांकि, विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि बाजार में लगातार उछाल तभी संभव है जब इकोनॉमी में ग्रोथ के संकेत मिलें। बाजार की चाल पर FII के रुख और वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन पर नजर रखना होगा। दिसंबर के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी भी अस्थिरता बढ़ा सकती है।

बीएसई का मार्केट कैप

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान ही आई इस तेजी के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप (BSE Market Cap) कुछ ही देर में 440.90 लाख करोड़ रुपए से उछलकर 444.37 लाख करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया। इस हिसाब से देखें तो महज पौने दो घंटे में ही शेयर बाजार निवेशकों ने 3.38 लाख करोड़ रुपए की बड़ी रकम कमा डाली।

यह भी पढ़ें: IPO के लिए ऐतिहासिक रहा साल 2024, 90 कंपनियों ने जुटाए इतने लाख करोड़, जानें कैसा रहेगा 2025 

193 शेयरों ने छुआ 52 वीक का हाई

सोमवार को मार्केट में शुरुआती तेजी के बीच 193 शेयर ऐसे रहे, जो जोरदार उछाल के साल अपने 52-वीक का हाई लेवल छूने में कामयाब रहे। जबकि 72 शेयरों में गिरावट आई और ये 52-वीक के लो-लेवल तक टूट गए। बीएसई मिडकैप कैटेगरी में भी जबर्दस्त तेजी दर्ज की गई और ये 332.44 अंक की उछाल के साथ 46,558 के लेवल पर जा पहुंचा। इस बीच बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबेल्स शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। 

शुक्रवार को क्रैश हुआ था बाजार

बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स (Sensex) 1200 अंक तक फिसल गया था, जबकि Nifty में 364 अंक तक की गिरावट आई थी। हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर सेंसेक्स 1176 अंक टूटकर 78041 पर क्‍लोज हुआ, जबकि निफ्टी 364 अंक गिरकर 23,587 पर क्‍लोज हुआ था।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!