Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Mar, 2025 10:22 AM

बुधवार को सोना खरीदने वालों को राहत मिली है। MCX पर सोने की कीमत 0.14 फीसदी गिरकर 86,030 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत में उछाल जारी है। चांदी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 98,401 रुपए पर कारोबार कर रही है।
बिजनेस डेस्कः बुधवार को सोना खरीदने वालों को राहत मिली है। MCX पर सोने की कीमत 0.14 फीसदी गिरकर 86,030 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत में उछाल जारी है। चांदी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 98,401 रुपए पर कारोबार कर रही है।
सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत
मंगलवार को थम गई तथा मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत मजबूती के साथ 88,790 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 40 रुपए की तेजी के साथ 88,790 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जो पहले 88,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 40 रुपए की तेजी के साथ 88,390 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि, चांदी की कीमत 350 रुपए की गिरावट के साथ 98,900 रुपए प्रति किलोग्राम रही। सोमवार को चांदी की कीमत 99,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।