Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Aug, 2024 10:03 AM
![the rise in the prices of gold and silver is not stopping prices have](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_10_01_013616931143-ll.jpg)
बुधवार (21 अगस्त) को सोने-चांदी खरीदने वालों के लिए अहम खबर है। कई दिनों से लगातार सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना भाव (Gold Price) 0.29 फीसदी बढ़कर 71,984 रुपए प्रति 10 ग्राम है। बात अगर...
बिजनेस डेस्कः बुधवार (21 अगस्त) को सोने-चांदी खरीदने वालों के लिए अहम खबर है। कई दिनों से लगातार सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना भाव (Gold Price) 0.29 फीसदी बढ़कर 71,984 रुपए प्रति 10 ग्राम है। बात अगर चांदी (Silver Price) की करें तो यह MCX पर 0.27 फीसदी के उछाल के साथ 84,957 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_02_1222852602.jpg)
सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोने की कीमतों में पिछले एक माह में एक दिन की सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1,400 रुपए के उछाल के साथ 74,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 72,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 3,150 रुपए के उछाल के साथ 87,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 84,000 रुपए प्रति किलोग्राम था।
वित्त वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा सोने पर आयात शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज हुई थी। 23 जुलाई को सोने की कीमत 3,350 रुपए गिरकर 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई थी। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले क्रमश: 1,400-1,400 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 74,150 रुपए और 73,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने की शुरुआत तेजी के साथ हुई, जबकि चांदी के वायदा भाव सुस्त शुरुआत के बाद चढ़ गए।Comex पर सोना 2,552.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,550.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.10 डॉलर की तेजी के साथ 2,553.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 29.47 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 29.51 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 29.55 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था