Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Jan, 2025 03:01 PM
शेयर बाजार ने नए साल का शानदार आगाज किया। निवेशकों को पहली जनवरी को शानदार कमाई हुई, और अब दूसरे दिन भी सिलसिला जारी है। दरअसल, नए साल के दूसरे दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स में 1400 अंक से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं...
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार ने नए साल का शानदार आगाज किया। निवेशकों को पहली जनवरी को शानदार कमाई हुई, और अब दूसरे दिन भी सिलसिला जारी है। दरअसल, नए साल के दूसरे दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स में 1400 अंक से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं निफ्टी (Nifty) में 453 अंकों की तेजी देखी जा रही है। स्टॉक मार्केट में 2 जनवरी को दमदार तेजी से BSE लिस्टेड कंपनियों की वेल्थ में करीब 3.3 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv Share) के शेयर में 8.50%, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Share) के शेयर में 5.68%, आइशर मोटर्स के शेयर में 7 फीसदी, मारुति के शेयर में करीब 5 फीसदी, M&M के शेयर में 4 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। आज की इस शानदार तेजी में लार्ज कैप (Large Cap Stocks) कंपनियों में जोरदारी खरीदारी देखी जा रही है। शेयर बाजार में शानदार तेजी की वजह से निफ्टी 24000 के आंकड़ों को पार कर गया है। ऐसे में अगर क्लोजिंग इससे ऊपर होती है, तो फिर आगे और तेजी की संभावना बन सकती है।
बाजार में उछाल की संभावनाएं
बजट 2025 पर बाजार की नजर
1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में सरकार का फोकस आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए कैपेक्स पर रहेगा। मिडिल क्लास को खुश करने के लिए भी सरकार कदम उठा सकती है, जिससे बाजार में सकारात्मक रुझान की उम्मीद है।
तीसरी तिमाही के नतीजे
कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे जल्द सामने आना शुरू होंगे और उम्मीद की जा रही है कि नतीजे पहली और दूसरी तिमाही के मुकाबले बेहतर हो सकते हैं। खासकर, 9 जनवरी को टीसीएस (TCS) के नतीजों से बाजार में तेजी की संभावना है।
डोनाल्ड ट्रंप की शपथ
20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, जिस पर ग्लोबल मार्केट की नजर रहेगी। भारतीय बाजार को उम्मीद है कि ट्रंप के निर्णयों से आईटी कंपनियों को फायदा हो सकता है, जिससे बाजार में तेजी आएगी।