mahakumb

गिरावट के बीच निवेशकों को धांसू रिटर्न देने वाला शेयर, दो महीनों से लगातार लगा रहा अपर सर्किट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Dec, 2024 06:06 PM

the stock which is giving good returns to the investors amidst

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जो निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं। इन्हीं में से एक है आयुष आर्ट एंड बुलियन लिमिटेड (Aayush Art and Bullion Ltd), जिसने निवेशकों को बेहद कम समय में मालामाल कर दिया है। यह स्टॉक मल्टीबैगर बनते...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जो निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहे हैं। इन्हीं में से एक है आयुष आर्ट एंड बुलियन लिमिटेड (Aayush Art and Bullion Ltd), जिसने निवेशकों को बेहद कम समय में मालामाल कर दिया है। यह स्टॉक मल्टीबैगर बनते हुए पिछले दो महीनों से लगातार अपर सर्किट लगा रहा है। शेयर की मौजूदा स्थिति शुक्रवार को भी, जब बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई, इस शेयर में 2% का अपर सर्किट लगा। इसकी मौजूदा कीमत 616.85 रुपए है।

दो महीने से कम में दोगुना रिटर्न

इस शेयर ने निवेशकों की रकम को दो महीने से भी कम समय में दोगुना कर दिया है। 29 अक्टूबर को इस शेयर की कीमत 312.25 रुपए थी। अब 616.85 रुपए है। ऐसे में देखा जाए तो दो महीने से कम समय में इसका रिटर्न 100 फीसदी से ज्यादा रहा यानी इसने एक लाख रुपए के निवेश को दो लाख रुपए में बदल दिया।

6 महीने में भर दी झोली

इस शेयर ने 6 महीने में निवेशकों की झोली भर दी है। इन 6 महीने में इसने 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले के शेयर की कीमत 112.75 रुपए थी। ऐसे में इसने अभी तक करीब 447 फीसदी रिटर्न दिया है यानी इसने 6 महीने में ही एक लाख के निवेश को करीब साढ़े पांच लाख रुपए में बदल दिया है।

वहीं बात अगर एक साल की करें तो इसने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। एक साल में इसका रिटर्न 1010 फीसदी रहा है। एक आपने एक साल पहले इसमें एक लाख रुपए निवेश किए होते तो आज यह एक लाख रुपए 11 लाख रुपए में बदल चुके होते। ऐसे में आपको एक साल में 10 लाख रुपए का फायदा हो चुका होता।

बना दिया करोड़पति

इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति भी बना दिया है। 5 साल में इसका रिटर्न 4875 फीसदी रहा है। 5 साल पहले एक लाख रुपए का निवेश करीब 49.75 लाख रुपए यानी करीब 50 लाख रुपए में बदल चुका होता। अगर आपने 5 साल पहले इस कंपनी में दो लाख रुपए निवेश किए होते तो आज आपके वे दो लाख रुपए एक करोड़ रुपए में बदल चुके होते यानी 5 साल में ही आप करोड़पति बन चुके होते।

क्या है कंपनी का मार्केट कैप?

बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 802.66 करोड़ रुपए है। कंपनी का सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 26.58 करोड़ रुपए रहा। वहीं पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह रेवेन्यू 7.16 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी तेजी आई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!