Share Market Down: बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, निवेशकों के डूबे इतने करोड़

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Oct, 2024 05:41 PM

the trend of decline in the market continues investors lost so many crores

सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार 23 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। आखिरी घंटे में हुए तेज बिकवाली के दिन के कारोबार में दिखी बढ़त खत्म हो गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.48 फीसदी और 0.93 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। इसके चलते...

बिजनेस डेस्कः सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार 23 अक्टूबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। आखिरी घंटे में हुए तेज बिकवाली के दिन के कारोबार में दिखी बढ़त खत्म हो गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.48 फीसदी और 0.93 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। इसके चलते निवेशकों को आज के कारोबार में 8,000 करोड़ रुपए का मामूली नुकसान हुआ। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स, पावर और फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 138.74 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 80,081.98 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 36.60 अंक या 0.15 फीसदी टूटकर 24,435.50 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹8,000 करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 23 अक्टूबर को घटकर 445.37 लाख करोड़ रुपए पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 22 अक्टूबर को 444.45 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 8.86 लाख करोड़ रुपए घटा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 8.86 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 8 शेयर आज हरे निशान में हुए। इसमें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 4.95 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), एचसीएल टेक (HCL Tech), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर 1.26 फीसदी से लेकर 2.28 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 22 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर 3.23 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं सन फार्मा (Sun Pharma), पावर ग्रिड (Power Grid), एनटीपीसी (NTPC) और अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में 1.68 फीसदी से 2.79% तक की गिरावट देखी गई।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!