शेयर बाजार में मची हाय-तौबा! कोरोना के बाद सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के 38 लाख करोड़ डूबे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Jun, 2024 01:56 PM

there is chaos in the stock market biggest fall after corona

घरेलू शेयर बाजारों में लोकसभा चुनावों की मतगणना के बीच भारी-भरकम गिरावट देखी जा रही है। शुरुआती रुझानों के साथ ही बाजार गिरावट के साथ खुले थे लेकिन ये नुकसान इतना बढ़ा कि रिकॉर्ड टूट गए। शेयर बाजार ने पर्सेंटेज के आधार पर कोविड के बाद से सबसे ज्यादा...

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजारों में लोकसभा चुनावों की मतगणना के बीच भारी-भरकम गिरावट देखी जा रही है। शुरुआती रुझानों के साथ ही बाजार गिरावट के साथ खुले थे लेकिन ये नुकसान इतना बढ़ा कि रिकॉर्ड टूट गए। शेयर बाजार ने पर्सेंटेज के आधार पर कोविड के बाद से सबसे ज्यादा नुकसान आज 4 जून को देखा है। बाजार की गिरवाट में निवेशकों के 38 लाख करोड़ रुपए डूब गए। दरअसल, एग्जिट पोल में जितनी बड़ी BJP की जीत होती दिखाई गई थी, रुझानों में वैसी जीत मुश्किल से हासिल होती हुई दिख रही है। NDA की सरकार तो बनती दिखाई दे रही है लेकिन उतने बड़े विजय के साथ नहीं, जितनी बाजार को उम्मीद थी। ऐसे में रुझानों के बल पर तो बाजार गिरे हैं।

बाजार की गिरवाट में निवेशकों के 38 लाख करोड़ रुपए डूबे

भारतीय शेयर बाजार में तेज बिकवाली के कारण निवेशकों को भारी नुकसान हुआ, जिससे मंगलवार, 4 जून को इंट्राडे कारोबार में उनकी वेल्थ लगभग ₹38 लाख करोड़ कम हो गई। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का ओवरऑल मार्केट कैप मंगलवार दोपहर 12:15 बजे के आसपास ₹388 लाख करोड़ हो गया। एक दिन पहले यह लगभग ₹426 लाख करोड़ था।

किन शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट?

PSU Stocks
PFC, REC, Oil India, NHPC, Gail, coal India

ADANI Group
Adani Green -16%
Adani Total GAS -16%
Adani ENT -10.50%
Adani Ports - 10%

सबसे ज्यादा गिरे ( lower band)
Titagarh Rail -16% (20%)
Mazagon Dock -13%  (20%)
Hindustan copper -15% (Lower circuit)
Shipping corp -15% (20%)
Bharat Electronic -15%  (20%)
VodaFone -15% (Lower circuit)
HAL -15% (Lower circuit)
MCX -14%  (Lower circuit)

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!