इस कंपनी में टॉप लेवल पर उथल-पुथल, 2 बड़े अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Mar, 2025 10:44 AM

there is turmoil at the top level in this company 2 top officials resign

भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) में शीर्ष स्तर पर बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों रीमा जैन (मुख्य सूचना और डिजिटल अधिकारी) और समीर पांडे (प्रतिभा प्रबंधन प्रमुख - HR) ने...

बिजनेस डेस्कः भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) में शीर्ष स्तर पर बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों रीमा जैन (मुख्य सूचना और डिजिटल अधिकारी) और समीर पांडे (प्रतिभा प्रबंधन प्रमुख - HR) ने इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "किसी भी संगठन में कर्मचारियों की आवाजाही सामान्य प्रक्रिया होती है। इसे अन्यथा प्रस्तुत करना वास्तविकता को दर्शाने वाला नहीं होगा।"

पिछले महीने CEO ने भी छोड़ा पद

यह इस्तीफे ऐसे समय में आए हैं जब कंपनी पहले से ही चुनौतियों का सामना कर रही है। पिछले महीने Hero MotoCorp के CEO निरंजन गुप्ता और मुख्य व्यापार अधिकारी रंजीवजीत सिंह ने भी कंपनी छोड़ दी थी।

बाजार में पिछड़ रही है Hero MotoCorp

हाल ही में Honda Motorcycle & Scooter India ने Hero MotoCorp को पीछे छोड़ते हुए देश की नंबर 1 दोपहिया वाहन कंपनी बन गई। इतना ही नहीं TVS Motor Company ने भी Hero को कुल दोपहिया बिक्री (निर्यात और इलेक्ट्रिक वाहन सहित) में पछाड़ दिया, जिससे यह तीसरे स्थान पर खिसक गई।

कर्मचारियों को CEO की कड़ी चेतावनी

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने पिछले महीने एक टाउनहॉल मीटिंग में 5,000 से अधिक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा था, "मैं आप सभी पर नजर रख रहा हूं," जिससे यह संकेत मिला था कि प्रदर्शन में गिरावट अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प के लिए यह दौर काफी चुनौतीपूर्ण है, जहां शीर्ष अधिकारियों का इस्तीफा और बाजार में पिछड़ने की स्थिति कंपनी के लिए चिंता का विषय बन गया है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!