Gold Price Update: इस हफ्ते सोने में हुआ उलटफेर, 5 दिन में 4 हजार रुपए हुआ महंगा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Nov, 2024 02:39 PM

there was a reversal in the price of gold this week

सोने की कीमतों में शुक्रवार 22 नवंबर को लगातार पांचवें दिन तेजी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में सोने की बेंचमार्क कीमतें फिलहाल 77,000 रुपए (बिना GST) प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गई हैं। पिछले हफ्ते 14 नवंबर को MCX पर सोने की बेंचमार्क कीमतें 73,300...

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों में शुक्रवार 22 नवंबर को लगातार पांचवें दिन तेजी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में सोने की बेंचमार्क कीमतें फिलहाल 77,000 रुपए (बिना GST) प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच गई हैं। पिछले हफ्ते 14 नवंबर को MCX पर सोने की बेंचमार्क कीमतें 73,300 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गिर गई थीं लेकिन इस हफ्ते अब तक सोने में करीब 4,000 रुपए की रिकवरी हुई है। हालांकि, यह अभी भी 30 अक्टूबर के अपने ऑल-टाइम हाई से 2,500 रुपए से ज्यादा नीचे है।

रुपए की कमजोरी और वैश्विक तनाव से सोने को समर्थन

ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण घरेलू बाजार में सोना मजबूत बना हुआ है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में आई गिरावट ने भी सोने को सपोर्ट किया है। शुक्रवार को रुपए ने 84.49 डॉलर के अपने नए निचले स्तर को छुआ। रूस-यूक्रेन युद्ध और मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव ने सोने की मांग को सुरक्षित विकल्प के तौर पर बढ़ा दिया है।

सोने की कीमतों में उछाल

गुरुवार 21 नवंबर को भारतीय बाजार में सोना 24 कैरेट (999) 474 रुपए की बढ़त के साथ 77,406 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इस सप्ताह सोने की हाजिर कीमतों में 3,667 रुपए का सुधार हुआ है लेकिन 30 अक्टूबर के अपने उच्चतम स्तर 79,681 रुपए से अभी भी 2,275 रुपए नीचे है।

ग्लोबल मार्केट का रुझान

ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत 1 फीसदी बढ़कर 2,693 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई। 11 नवंबर के बाद यह सोने का सबसे ऊपरी स्तर है और इस सप्ताह स्पॉट गोल्ड में 5 फीसदी की मजबूती आई है। विशेषज्ञों के अनुसार, जियो-पॉलिटिकल टेंशन और ब्याज दरों में कटौती की संभावना सोने के लिए सकारात्मक रुझान उत्पन्न कर रही है।

क्या आगे होगा?

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में संभावित कटौती सोने के लिए सपोर्टिव हो सकती है। अगर दिसंबर में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती होती है, तो सोने की मांग और बढ़ सकती है, क्योंकि सोने पर कोई इंटरेस्ट या यील्ड नहीं मिलता है और ब्याज दरों में गिरावट से इस कीमती धातु की अपील बढ़ जाती है।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!