Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jan, 2025 10:13 AM
सप्ताह के आखिरी दिन सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी रही है। यह लगातार तीसरा दिन है जब सोने-चांदी की कीमत में तेजी जारी है। 1 जनवरी से दोनों के वायदा भाव में तेजी जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 77,900...
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के आखिरी दिन सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी रही है। यह लगातार तीसरा दिन है जब सोने-चांदी की कीमत में तेजी जारी है। 1 जनवरी से दोनों के वायदा भाव में तेजी जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 77,900 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.13 फीसदी बढ़त के साथ 89,290 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।
सोना 330 रुपए मजबूत, चांदी में 130 रुपए की तेजी
आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 330 रुपए बढ़कर 79,720 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। बुधवार को सोना 79,390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बृहस्पतिवार को चांदी भी 130 रुपए बढ़कर 90,630 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 90,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 78,840 रुपए प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद से 330 रुपए बढ़कर 79,170 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।
कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी से सर्राफा कीमतों को समर्थन मिला। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषण (जिंस एवं मुद्रा), जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में सोने की सकारात्मक तेजी 77,300 रुपए से आगे बढ़ गई, जिसे कॉमेक्स सोने के 2,640 डॉलर से ऊपर बने रहने से समर्थन मिला।''