रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं ये 17 राज्य, GDP  वृद्धि से हैरान रह जाएंगे आप

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Dec, 2024 06:17 PM

these 17 states are growing at a rocket speed you will be surprised

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की रिपोर्ट के अनुसार, भले ही दूसरी तिमाही में देश की GDP 5.4 प्रतिशत रही हो लेकिन कोविड महामारी के बाद देश के 17 राज्यों ने 9 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर हासिल की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष...

बिजनेस डेस्कः पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की रिपोर्ट के अनुसार, भले ही दूसरी तिमाही में देश की GDP 5.4 प्रतिशत रही हो लेकिन कोविड महामारी के बाद देश के 17 राज्यों ने 9 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर हासिल की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 और 2022-23 के दौरान 25 राज्यों ने अपने सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 7 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है। इनमें से 17 राज्यों ने 9 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर हासिल की है, जिनमें गुजरात, केरल, तेलंगाना, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और ओडिशा शामिल हैं।

राज्य और उनके योगदान

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश ने कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी की है, जिससे देश की खाद्य सुरक्षा मजबूत हुई है। वहीं, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा ने अपनी खनिज संपदा का उपयोग करके औद्योगिक प्रगति की है।

प्रमुख क्षेत्रीय योगदान

महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक ने तकनीकी और औद्योगिक विकास में योगदान दिया, जबकि केरल, राजस्थान और गोवा जैसे पर्यटन-प्रधान राज्यों ने विदेशी मुद्रा आय में वृद्धि की।

बुनियादी ढांचा और सतत विकास

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में तेजी से काम किया, वहीं राजस्थान और गुजरात ने अक्षय ऊर्जा में अग्रणी भूमिका निभाई। पूर्वोत्तर राज्यों में कनेक्टिविटी सुधार ने व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा दिया है।

मानव विकास और निवेश

केरल और तमिलनाडु ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार किया, जिससे मानव विकास सूचकांक में सुधार हुआ। गुजरात, पंजाब और तेलंगाना जैसी राज्यों ने विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए कई पहलें की हैं।

"विकसित भारत" की रणनीति

पीएचडीसीसीआई ने भारत के विकास को तेज करने के लिए एक नौ-आयामी रणनीति का प्रस्ताव रखा है, जिसमें व्यापार में सुगमता, बुनियादी ढांचे का विकास, निर्यात वृद्धि, कौशल विकास, और स्वास्थ्य व शिक्षा में निवेश को बढ़ावा देने की बात कही गई है। 
 
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!