इन 6 भारतीय कंपनियों को हुआ ₹1,55,721.12 करोड़ का नुकसान, RIL को हुआ सबसे बड़ा लॉस

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Nov, 2024 11:33 AM

these 6 indian companies suffered a loss of rs 1 55 721 12 crore

भारतीय बाजार की टॉप मार्केट कैप वाली कंपनियों को पिछले एक हफ्ते में बड़ा झटका लगा है। देश की टॉप 10 सबसे वैल्युएबल कंपनियों में से छह का एक ही सप्ताह में मार्केट कैप औंधे मुंह गिरा। कुल मिलाकर इन कंपनियों को 1,55,721.12 करोड़ रुपए का

बिजनेस डेस्कः भारतीय बाजार की टॉप मार्केट कैप वाली कंपनियों को पिछले एक हफ्ते में बड़ा झटका लगा है। देश की टॉप 10 सबसे वैल्युएबल कंपनियों में से छह का एक ही सप्ताह में मार्केट कैप औंधे मुंह गिरा। कुल मिलाकर इन कंपनियों को 1,55,721.12 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है, जिसमें मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे बड़ा लॉस हुआ है। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बाजार मूल्यांकन घट गया। दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक को फायदा हुआ।

यह भी पढ़ें: आज आखिरी बार उड़ान भरेंगे Vistara के विमान, 17 साल में 5 एयरलाइन्स ने कहा अलविदा

भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 74,563.37 करोड़ रुपए घटकर 17,37,556.68 करोड़ रुपए रह गया। भारती एयरटेल का मूल्यांकन 26,274.75 करोड़ रुपए घटकर 8,94,024.60 करोड़ रुपए रह गया। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 22,254.79 करोड़ रुपए घटकर 8,88,432.06 करोड़ रुपए और आईटीसी का मूल्यांकन 15,449.47 करोड़ रुपए घटकर 5,98,213.49 करोड़ रुपये रह गया। एलआईसी के बाजार पूंजीकरण में 9,930.25 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 7,248.49 करोड़ रुपए की कमी हुई।

यह भी पढ़ें: Onion Price Hike in India: फिर रुलाने लगीं प्याज की कीमतें, इस कारण बढ़ रहे भाव

सबसे वैल्यएबल कंपनी

दूसरी ओर टीसीएस का मूल्यांकन 57,744.68 करोड़ रुपए बढ़कर 14,99,697.28 करोड़ रुपए हो गया। इन्फोसिस का मूल्यांकन 28,838.95 करोड़ रुपए बढ़कर 7,60,281.13 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 19,812.65 करोड़ रुपए बढ़कर 7,52,568.58 करोड़ रुपए हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान है।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!