Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jan, 2025 01:34 PM
लगातार तीन दिन की तेजी के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। इन्फोसिस और एक्सिस बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजों से बाजार गिरावट के साथ खुला। सुबह 11 बजे बीएसई सेंसेक्स 718.05 अंक यानी 0.93% गिरावट के साथ 76,324.77 अंक पर ट्रेड...
बिजनेस डेस्कः लगातार तीन दिन की तेजी के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। इन्फोसिस और एक्सिस बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजों से बाजार गिरावट के साथ खुला। सुबह 11 बजे बीएसई सेंसेक्स 718.05 अंक यानी 0.93% गिरावट के साथ 76,324.77 अंक पर ट्रेड कर रहा था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स 196.20 अंक यानी 0.84% गिरावट के साथ 23,115.60 अंक पर आ गया। आईटी फर्म इन्फोसिस के शेयरों में शुरुआती कारोबार में करीब 6% गिरावट आई। एक्सिस बैंक का शेयर 6 फीसदी से अधिक गिरा है जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 4 फीसदी तेजी आई।
आईटी सेक्टर में सबसे अधिक बिकवाली देखी जा रही है। इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस जैसे स्टॉक भारी गिरावट में आ गए। बैकिंग सेक्टर में भी जमकर बिकवाली देखी जा रही है। इस बिकवाली के माहौल में निवेशक फिर से एफएमसीजी सेक्टर की ओर आए।
निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में 2.75% की तेजी देखी जा रही है। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस में तेज़ी के बावजूद निफ्टी इंडेक्स बिकवाली के दबाव में है, क्योंकि आईटी और बैंकिंग सेक्टर में हैवी सेलिंग प्रेशर है।
निफ्टी 50 के अन्य टॉप गेनर्स में हिंडाल्को, कोल इंडिया, एलएंडटी, बीपीसीएल जैसे स्टॉक दिखाई दे रहे हैं जबकि निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स में इंफोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएक टेक, टीसीएस और इंडसइंड बैंक के शेयर बिकवाली के दबाव में सबसे अधिक गिरावट का सामना कर रहे हैं।
अमेरिकी शेयरों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई, क्योंकि पिछले सत्र में आई तेजी धीमी पड़ गई, जबकि निवेशकों की नजरें हालिया कॉर्पोरेट अर्निंग और आर्थिक आंकड़ों पर टिकी थीं, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती का रास्ता तय किया जा सके।