दो दिन की तेजी के बाद फिसला बाजार, Market Crash होने के ये रहे 4 अहम कारण

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Nov, 2024 05:21 PM

these were the 4 important reasons for the market crash

दो दिन की तेजी के बाद आज बाजार में फिर से भारी गिरावट आई है। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। मुनाफावसूली, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कंपनियों के दूसरी तिमाही के...

बिजनेस डेस्कः दो दिन की तेजी के बाद आज बाजार में फिर से भारी गिरावट आई है। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। मुनाफावसूली, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कंपनियों के दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ। हालांकि, तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज उछाल के साथ 80,563.42 अंक पर खुला था। मगर कुछ ही देर बाद यह लाल निशान में फिसल गया। अंत में सेंसेक्स 1.04% या 836.34 अंक की गिरावट लेकर 79,541.79 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 1.16 प्रतिशत या 284.70 अंक की गिरावट के साथ 24,199.35 के लेवल पर क्लोज हुआ।

बाजार में गिरावट के 4 बड़े कारण

  • अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में पूर्व प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप को मिली बढ़त के बाद बाजारों में तेजी आई थी। इस तेजी का फायदा उठाते हुए कई निवेशकों ने मुनाफावसूली की है जिसके चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।
  • इसके अलावा अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व आज ब्याज दरों को लेकर अपना फैसला सुनाएगा। फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।
  • वहीं, विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजारों से पैसा निकालने का सिलसिला अभी भी जारी है जिससे बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा है। विदेशी निवेशकों ने पिछले महीने भारतीय इक्विटी से रिकॉर्ड 11.2 अरब डॉलर निकाले हैं।
  • देसी कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने के चलते भी बाजार नीचे आया है। आज जारी हुए हिंडाल्को और ट्रेंट के नतीजों ने भी यह रुझान जारी रखा है।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स 

सेंसेक्स (Sensex) की तीस कंपनियों में सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और टीसीएस के शेयर हरे निशान में रहने में कामयाब रहे जबकि बाकी शेयर गिरावट में बंद हुए। टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

निफ्टी-50 (Nifty-50) की कंपनियों में अपोलो हॉस्पिटल्स और टाटा स्टील को छोड़कर इंडेक्स के अन्य सभी शेयर लाल रंग में बंद हुए। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अडानी एंटरप्राइजेज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी 50 में शीर्ष पर रहे।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजारों से बिकवाली का सिलसिला जारी है। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 4,445.59 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!