Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Dec, 2024 06:31 PM
शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो निवेशकों को कम समय में ही शानदार रिटर्न देकर मालामाल कर देते हैं। हर निवेशक ऐसे मल्टीबैगर शेयरों की तलाश में रहता है। ऐसा ही एक शेयर है सीएनआई रिसर्च (CNI Research), जिसने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा...
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो निवेशकों को कम समय में ही शानदार रिटर्न देकर मालामाल कर देते हैं। हर निवेशक ऐसे मल्टीबैगर शेयरों की तलाश में रहता है। ऐसा ही एक शेयर है सीएनआई रिसर्च (CNI Research), जिसने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। बीते एक साल में इस पेनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को 654.59% का जबरदस्त रिटर्न देकर चौंका दिया है।
यह भी पढ़ें: ICICI Bank के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन नहीं कर पाएंगे इस सर्विस का इस्तेमाल
इस के शेयर मंंगलवार को फोकस में रहे। इसमें तूफानी तेजी दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 17.19 रुपए के लेवल पर कामकाज की शुरुआत की और कुछ देर बाद 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 17.28 रुपए के लेवल पर 52 वीक का नया हाई छुआ है। कारोबार के अंत में बीएसई पर यह 4.98 फीसदी तेजी के साथ 17.28 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
CNI रिसर्च शेयर प्राइस हिस्ट्री
अगर सीएनआई रिसर्च के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 27.34 फीसदी की तेजी आई है। इसने बीते एक महीने में 19.15 फीसदी का रिटर्न दिया है। बीते 3 महीने में 47.19 फीसदी तेजी आई है। इस साल 644.83 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बीते 3 साल में कंपनी के शेयरों में 441.69 फीसदी मजबूती आई है।
यह भी पढ़ें: इस स्टॉक पर SEBI का बड़ा एक्शन, 50% टूटकर 8.95 रुपए पर आया शेयर का भाव
263 करोड़ रुपए है कंपनी का मार्केट कैप
मल्टीबैगर कंपनी सीएनआई रिसर्च का 52 वीक का हाई प्राइस 17.28 रुपए है। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 2.14 रुपए है। इस कंपनी का मार्केट कैप 263 करोड़ रुपए है। कंपनी रिसर्च फर्म के रूप में काम करती है।