Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Dec, 2024 06:17 PM
घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (19 दिसंबर) को बड़ी गिरावट देखने को मिली। फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के फैसले के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली आई है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 964 अंक गिरकर 79,218 के स्तर पर जबकि...
बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (19 दिसंबर) को बड़ी गिरावट देखने को मिली। फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के फैसले के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली आई है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 964 अंक गिरकर 79,218 के स्तर पर जबकि निफ्टी 247 अंक टूटकर 23,951 के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि, शेयर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट के बावजूद एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) का शेयर गुरुवार (19 दिसंबर) को इंट्रा-डे के दौरान 9 प्रतिशत तक चढ़ गया। एयरलाइन स्टॉक में यह तेजी दरअसल स्पाइसजेट और जेनेसिस (Genesis) के बीच 1.6 करोड़ डॉलर से ज्यादा राशि का विवाद सुलझने के बाद आई है।
एयरलाइन ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि स्पाइसजेट जेनेसिस के साथ एक समझौते पर पहुंच गई है। इसी के साथ उनका 1.6 करोड़ डॉलर से अधिक राशि का विवाद सुलझ गया है। समझौते के तहत, स्पाइसजेट जेनेसिस को 60 लाख डॉलर का भुगतान करेगी। साथ ही जेनेसिस 100 रुपए प्रति शेयर के प्राइस पर स्पाइसजेट में 40 लाख डॉलर इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगी।
स्पाइसजेट ने क्या कहा?
कंपनी ने कहा कि जेनेसिस के साथ समझौता वित्तीय स्थिरता बहाल करने, ऑपरेशंस में मजबूती हासिल करने और कानूनी देनदारियों को कम करने के लिए स्पाइसजेट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। समझौते की शर्तें पूरी होने पर, दोनों पक्ष उचित मंच पर इस मामले से संबंधित सभी चल रहे मुकदमों और विवादों को वापस लेने पर भी सहमत हुए हैं।
स्पाइसजेट के चेयरमैन और मेनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा, “यह समझौता वित्तीय स्थिरता की दिशा में हमारी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। हम बातचीत के जरिए जेनेसिस के साथ इस मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने से प्रसन्न हैं। यह समझौता हमारी वित्तीय देनदारियों को काफी कम कर देगा और हमारी बैलेंस शीट को और मजबूत करेगा।”
स्पाइसजेट का शेयर 9% तक चढ़ा
इस खबर के बाद स्पाइसजेट का शेयर इंट्रा-डे ट्रेड में 9% तक चढ़ गया। दोपहर 2 बजे एयरलाइन स्टॉक 7.75% या 4.36 रुपए चढ़कर 60.64 रुपए प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 8.97% चढ़कर कर बंद हुआ। पिछले एक महीने में यह 10.39% चढ़ चुका है जबकि बीते एक साल की तुलना में यह अभी 8.16% गिरावट में चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 79.90 रुपए जबकि 52 वीक लो 46 रुपए है।