एक ऑर्डर मिलेने के बाद इस कंपनी के स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में दिया 4975% रिटर्न

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Nov, 2024 04:46 PM

this company got an order of rs 300 crore stock hit upper circuit

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। कमजोर बाजार में भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers) को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, भारत ग्लोबल डेवलपर्स के एग्रीटेक डिवीजन को Mccain India Agrotech से 300...

बिजनेस डेस्कः सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है। कमजोर बाजार में भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers) को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, भारत ग्लोबल डेवलपर्स के एग्रीटेक डिवीजन को Mccain India Agrotech से 300 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलने की खबर के बाद स्टॉक में अपर सर्किट लगा है। BSE पर शेयर 5% अपर सर्किट के साथ 780.45 रुपए पर पहुंच गया। वहीं पिछले एक साल में इस शेयर ने 4975 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है। 

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा, भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड के एग्रीटेक डिवीजन ने मैककेन इंडिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड से अपना पहला बड़ा ऑर्डर हासिल किया है। यह ऐतिहासिक ऑर्डर लगभग 3 अरब डॉलर (300 करोड़ रुपए) का है। इसके तहत 6 महीनों में 200,000 टन कुफरी अशोक आलू (Kufri Ashoka potatoes) की सप्लाई की जानी है। यह उपलब्धि भारत ग्लोबल एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड (Bharat Global AgroTech Pvt Ltd) के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और भारतीय कृषि क्षेत्र में इसकी स्थिति को मजबूत करती है।

यह ऑर्डर भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड की बड़े पैमाने पर कृषि मांगों को पूरा करने की क्षमता को रेखांकित करता है और गुणवत्तापूर्ण कृषि उपज देने के लिए कंपनी की क्षमताओं और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। इस ऑर्डर को पूरा करने से हमारे राजस्व में बढ़ोतरी होगी और भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड को भारत की एग्री सप्लाई चेन में एक प्रमुख प्लेयर के रूप में स्थान मिलेगा।

निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न 

भारत ग्लोबल डेवलपर्स एक मल्टीबैगर स्टॉक है। शेयर ने निवेशकों को 3 महीने में 309 फीसदी, 6 महीने में 421 फीसदी और इस साल अब तक 1303 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में शेयर का रिटर्न 4975 फीसदी, 2 साल में 4990 फीसदी और बीते 3 साल में 5475 फीसदी रहा। स्टॉक का 52 वीक हाई 1069.60 रुपए और 52 वीक लो 16.14 रुपए है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 7,902.81 करोड़ रुपए है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!