Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Jan, 2025 05:56 PM
दुनिया में सबसे सस्ते मोबाइल इंटरनेट डेटा की बात करें तो भारत टॉप 10 देशों में शामिल है लेकिन पहला स्थान नहीं रखता। Cable.co.uk की एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे सस्ता मोबाइल डेटा इजरायल में मिलता है, जहां 1GB डेटा की कीमत मात्र 0.02 डॉलर (करीब 1.70...
बिजनेस डेस्कः दुनिया में सबसे सस्ते मोबाइल इंटरनेट डेटा की बात करें तो भारत टॉप 10 देशों में शामिल है लेकिन पहला स्थान नहीं रखता। Cable.co.uk की एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे सस्ता मोबाइल डेटा इजरायल में मिलता है, जहां 1GB डेटा की कीमत मात्र 0.02 डॉलर (करीब 1.70 रुपए) है। यह अध्ययन जून से सितंबर 2023 के बीच 5,600 से अधिक मोबाइल डेटा प्लान के आधार पर तैयार किया गया। वहीं, सबसे महंगा इंटरनेट फॉकलैंड आइसलैंड में है, जहां 1GB डेटा की कीमत करीब 3,340 रुपए है। दिलचस्प बात यह है कि सस्ते मोबाइल डेटा के मामले में पाकिस्तान भी भारत से आगे है।
ज्यादातर लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते समय सस्ते डेटा प्लान ढूंढते हैं। कई लोग सोचते हैं कि सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में है लेकिन यह सच नहीं है। दरअसल, इजरायल में इंटरनेट सबसे सस्ता है। वहां 1GB डेटा की कीमत सिर्फ 0.02 डॉलर है। यह भारत के मुकाबले बहुत कम है। इस सूची में दूसरे नंबर पर इटली है, जहां 1GB डेटा की कीमत 0.08 डॉलर (करीब 8 रुपए)। इसमें फिजी (0.08 डॉलर), सैन मरीनो (0.09 डॉलर) और कंबोडिया (0.12 डॉलर) के बाद छठे पायदान पर पाकिस्तान है। जिन्ना के देश में 1GB डेटा 0.13 डॉलर (करीब 11 रुपए) में मिलता है। इसके बाद भारत का नंबर है। यहां एक जीबी डेटा की कॉस्ट 0.16 डॉलर (लगभग 13 रुपए) है। फिर किर्गिस्तान (0.17 डॉलर), फ्रांस (0.20 डॉलर) और कोलंबिया (0.20 डॉलर) का नंबर है।
सबसे महंगा इंटरनेट
दूसरी तरफ सबसे महंगा इंटरनेट फॉकलैंड आइसलैंड में मिलता है। वहां 1GB डेटा के लिए आपको करीब 3,340 रुपए चुकाने पड़ेंगे। यह कीमत इतनी ज्यादा है कि इसमें भारत में एक साधारण मोबाइल फोन खरीदा जा सकता है। बांग्लादेश, मलेशिया, इंडोनेशिया, पोलैंड, चीन और ब्राजील में भी इंटरनेट की कीमतें काफी ज्यादा हैं।
कई फैक्टर पर निर्भर करती है डेटा की कीमत
इससे पता चलता है कि दुनियाभर में इंटरनेट की कीमतों में बहुत अंतर है। कुछ देशों में इंटरनेट बहुत सस्ता है तो कुछ देशों में बहुत महंगा। यह अंतर कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है, जैसे कि देश की आर्थिक स्थिति, इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रतिस्पर्धा।
पाकिस्तान जैसे देश में मोबाइल डेटा के सस्ते होने का कारण यह है कि ज्यादातर लोगों की आय कम है। इसलिए टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सस्ते डेटा प्लान्स ऑफर करती हैं। पाकिस्तान में डेटा नेटवर्क का बुनियादी ढांचा भारत की तुलना में कम विकसित है। इससे कंपनियों को कम लागत में डेटा सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलती है। पाकिस्तानी रुपए का मूल्य भारतीय रुपए की तुलना में कम है। इसके कारण डेटा की कीमतें भी कम दिखती हैं।