इस IPO ने 21% प्रीमियम पर किया लिस्टिंग, निवेशकों को हुआ शानदार मुनाफा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Dec, 2024 11:10 AM

this ipo listed at 21 premium investors made great profits

डायमंड और ज्वेलरी को प्रमाणित करने वाली प्रमुख कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया (IGI India) ने आज शेयर बाजार में दमदार एंट्री की। बीएसई पर इसका स्टॉक 505 रुपए पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ का प्राइस 417 रुपए था। इस लिस्टिंग के साथ निवेशकों...

बिजनेस डेस्कः डायमंड और ज्वेलरी को प्रमाणित करने वाली प्रमुख कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया (IGI India) ने आज शेयर बाजार में दमदार एंट्री की। बीएसई पर इसका स्टॉक 505 रुपए पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ का प्राइस 417 रुपए था। इस लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 21% का शानदार रिटर्न मिला।

IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

यह आईपीओ 13 से 17 दिसंबर 2024 तक खुला था और निवेशकों से इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। 397-417 रुपए के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ का साइज 4,225 करोड़ रुपए था। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ने पहले ही इसकी मजबूत लिस्टिंग के संकेत दिए थे। यह आईपीओ कुल 35.48 गुना सब्सक्राइब हुआ।

  • रिटेल निवेशक: 11.77 गुना सब्सक्राइब
  • NII (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स): 26.09 गुना सब्सक्रिप्शन
  • QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स): 48.11 गुना सब्सक्रिप्शन

कंपनी की विशेषताएं

IGI India हीरे, रत्न और आभूषणों की ग्रेडिंग और सर्टिफिकेशन में विशेषज्ञता रखती है। यह अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित स्वतंत्र ग्रेडिंग रिपोर्ट प्रदान करती है, जिसमें स्टोन के रंग, कट, क्लैरिटी और कैरेट वेट जैसी जानकारी शामिल होती है।

ग्लोबल प्रेजेंस और रेवेन्यू

कंपनी की 31 देशों में प्रयोगशालाएं हैं, जो गहनों और रत्नों को प्रमाणित करती हैं। यह जेम और ज्वेलरी के लिए शैक्षणिक कोर्स भी प्रदान करती है। 1 जनवरी 2024 से 30 सितंबर 2024 तक कंपनी का रेवेन्यू 619.49 करोड़ रुपए और शुद्ध लाभ (PAT) 326.06 करोड़ रुपए रहा।

फंड का उपयोग

आईपीओ से प्राप्त फंड का उपयोग IGI बेल्जियम और IGI नीदरलैंड ग्रुप के अधिग्रहण के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में किया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!