बाजार की सुस्ती के बीच इस IPO की हुई धमाकेदार एंट्री, बाद में लगा लोअर सर्किट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Nov, 2024 11:09 AM

this ipo made a strong entry later a lower circuit was imposed

सोमवार (18 नवंबर) को जहां घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है वहीं इस बीच नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स (Neelam Linens and Garments) के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई में 60% प्रीमियम पर 40.05 रुपए पर लिस्ट हुए। इसका...

बिजनेस डेस्कः सोमवार (18 नवंबर) को जहां घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है वहीं इस बीच नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स (Neelam Linens and Garments) के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई में 60% प्रीमियम पर 40.05 रुपए पर लिस्ट हुए। इसका आईपीओ प्राइस बैंड 20-24 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। हालांकि, लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है।

धमाकेदार लिस्टिंग के बाद नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स के शेयर मुनाफावसूली का शिकार हो गए। 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगने के बाद 38.05 रुपए के लेवल पर पहुंच गया। एनएसई के डाटा के अनुसार कुल 4.20 शेयरों की बिक्री हुई है।

कब आया था कंपनी का IPO

8 नवंबर से 12 नवंबर तक कंपनी का आईपीओ खुला था। कंपनी ने 600 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,44,000 रुपए का दांव लगाना पड़ा था। शेयरों का अलॉटमेंट 13 नवंबर 2024 को किया गया था।

Neelam Linens and Garments के आईपीओ का साइज 13 करोड़ रुपए का था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 54.18 लाख फ्रेश शेयर जारी किए हैं। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर ही आधारित था। बता दें, कंपनी ने एंकर निवेशकों से 3.69 करोड़ रुपए जुटाए थे। एंकर निवेशकों को जारी किए गए शेयरों का 50 प्रतिशत हिस्से का लॉक इन पीरियड 30 दिन का ही है।

कंपनी के आईपीओ को 3 दिन में करीब 100 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 57.82 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स कैटगरी में 273 गुना और क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में 15.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!