Upcoming IPO: 10 दिसंबर से ओपन होगा यह IPO, ग्रे मार्केट में अभी से मचा रहा धूम, जानें पूरी डिटेल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Dec, 2024 06:21 PM

this ipo will open from december 10 know the full details

साल 2024 के खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं लेकिन आईपीओ का आना लगातार जारी है। अगले हफ्ते कई आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं, जिनमें Jungle Camps India आईपीओ खास चर्चा में है। इस आईपीओ को एसएमई सेगमेंट में ग्रे मार्केट में जोरदार भाव मिल रहा है, जो...

बिजनेस डेस्कः साल 2024 के खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं लेकिन आईपीओ का आना लगातार जारी है। अगले हफ्ते कई आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं, जिनमें Jungle Camps India आईपीओ खास चर्चा में है। इस आईपीओ को एसएमई सेगमेंट में ग्रे मार्केट में जोरदार भाव मिल रहा है, जो निवेशकों का ध्यान खींच रहा है।

इस हफ्ते कई आईपीओ की लिस्टिंग भी हो चुकी है, जिनमें से कई ने शानदार रिटर्न दिया है। एसएमई सेगमेंट से दो आईपीओ Rajputana Biodiesel और C2C Advanced Systems ने अपने लिस्टिंग के पहले दिन निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया, जो कि करीब 100 प्रतिशत रिटर्न था। 

कब खुलेगा आईपीओ?

Jungle Camps India आईपीओ का इश्यू साइज 29.42 करोड़ रुपए है। कंपनी 40.86 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा। यह आईपीओ 10 दिसंबर को निवेश के लिए खुलेगा। निवेशक 12 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 17 दिसंबर को हो सकती है।

क्या है प्राइस बैंड?

एसएमई सेगमेंट के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 68 से 72 रुपए है। एक लॉट में 1600 शेयर हैं। इसके लिए 1,15,200 रुपए निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक को एक ही लॉट बुक कराने की अनुमति होगी।

क्या है ग्रे मार्केट में भाव?

इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त भाव मिल रहा है। 72 रुपए के आईपीओ प्राइस पर इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 75 रुपए है। इसके मुताबिक यह आईपीओ 104 फीसदी प्रीमियम के साथ 147 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। ऐसे में एक ही दिन में निवेशकों का पैसा डबल हो सकता है। चूंकि अभी इसकी लिस्टिंग में काफी समय है। ऐसे में इसके ग्रे मार्केट भाव में बदलाव हो सकते हैं।

क्या करती है कंपनी?

यह कंपनी साल 2002 में इनकॉर्पोरेट हुई थी। यह कंपनी देशभर में वाइल्ड लाइफ कैंप्स, होटल्स, मोटल्स, गेस्ट हाउस, हॉलिडे होम्स, हेल्थ क्लब, कैटरिंग हाउस आदि ऑपरेट करती है।

आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी मध्य प्रदेश में नेशनल पार्क विकसित करने, मध्य प्रदेश के मौजूदा रिजॉर्ट का रिनोवेशन करने आदि में इस्तेमाल करेगी। साथ ही कंपनी कुछ रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी करेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!