कल से खुलेगा यह IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका, ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Nov, 2024 06:15 PM

this ipo will open from tomorrow opportunity to apply till 26 november

अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) का IPO कल, 22 नवंबर से खुलने जा रहा है। इस IPO का प्राइस बैंड 214-226...

बिजनेस डेस्कः अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) का IPO कल, 22 नवंबर से खुलने जा रहा है। इस IPO का प्राइस बैंड 214-226 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। यह इश्यू 26 नवंबर को बंद होगा और इसके जरिए कंपनी 99 करोड़ रुपए से अधिक जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। खास बात यह है कि यह IPO ग्रे मार्केट में अभी से 109% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

क्या चल रहा GMP?

सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के शेयर ग्रे मार्केट में 245 रुपए प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की 471 रुपए पर लिस्टिंग संभव है यानी पहले ही दिन निवेशकों को 109% का मुनाफा हो सकता है। आईपीओ के बाद कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म इमर्ज पर लिस्ट होंगे। लिस्टिंग की संभावित तारीख 29 नवंबर है। 

क्या है डिटेल

यह आईपीओ पूर्णतः 10 रुपए फेस वैल्यू वाले 43.83 लाख नए शेयरों पर आधारित है। सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक लक्ष्मी चंद्रा ने कहा, ‘‘यह धनराशि हमारी कार्यशील पूंजी को मजबूत करेगी, हमारे रणनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए वित्तीय मजबूती प्रदान करेगी। साथ ही हमारे ग्राहकों की संख्या बढ़ाएगी और हमारे बढ़ते ग्राहक आधार को सहायता प्रदान करेगी।’’ सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रों के लिए जटिल प्रणालियों के विकास में विशेषज्ञता रखती है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!