Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Dec, 2024 11:01 AM
आईटी सेक्टर की नामी कंपनी KPIT Technologies ने अपने IPO के बाद से निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है। 2019 में 108 रुपए पर लिस्ट हुआ यह स्टॉक अब 1457 रुपए पर पहुंच गया है। इसने पांच सालों में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर बनने का काम किया है।
बिजनेस डेस्कः आईटी सेक्टर की नामी कंपनी KPIT Technologies ने अपने IPO के बाद से निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है। 2019 में 108 रुपए पर लिस्ट हुआ यह स्टॉक अब 1457 रुपए पर पहुंच गया है। इसने पांच सालों में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर बनने का काम किया है।
शानदार रिटर्न का सफर
- पांच साल का रिटर्न: अप्रैल 2019 से अब तक 1241% का रिटर्न।
- तीन साल का रिटर्न: 180% से अधिक।
- ऑल-टाइम हाई: जुलाई 2024 में 1928.75 रुपए।
निवेशकों के लिए मुनाफा
अगर किसी ने पांच साल पहले KPIT में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू 16.37 लाख रुपए हो चुकी होती। वहीं, तीन साल में यह राशि 2.80 लाख रुपए तक बढ़ जाती।
मौजूदा स्थिति और तकनीकी संकेत
इसके शेयर बुधवार को 1457 रुपए की कीमत पर बंद हुए, जिसमें 1.84 फीसदी की तेजी आई। टेक्नोलॉजी लेवल पर KPIT Technologies का RSI 38.6 पर है, जो संकेत देता है कि स्टॉक न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में है। पिछले एक साल में स्टॉक का बीटा 0.9 रहा है, जो कम अस्थिरता को दर्शाता है। KPIT Technologies के शेयर 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से कम पर कारोबार कर रहे हैं।