Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Oct, 2024 02:07 PM
शेयर मार्केट में बुधवार को गिरावट देखी जा रही है, ऐसे में कुछ पेनी स्टॉक्स निवेशकों के लिए लाभ का बड़ा स्रोत बन गए हैं। इन स्टॉक्स की कीमत बहुत कम होती है लेकिन हाल ही में एक विशेष पेनी स्टॉक ने निवेशकों को कम समय में बेहतरीन रिटर्न देकर सभी का...
बिजनेस डेस्कः शेयर मार्केट में बुधवार को गिरावट देखी जा रही है, ऐसे में कुछ पेनी स्टॉक्स निवेशकों के लिए लाभ का बड़ा स्रोत बन गए हैं। इन स्टॉक्स की कीमत बहुत कम होती है लेकिन हाल ही में एक विशेष पेनी स्टॉक ने निवेशकों को कम समय में बेहतरीन रिटर्न देकर सभी का ध्यान खींचा है। इस शेयर की कीमत 2 रुपए से भी कम है और पिछले कुछ दिनों से इसमें लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। आज भी इस शेयर में अपर सर्किट लगा हुआ है।
इस शेयर का नाम Landmarc Leisure Corporation Ltd है। इसकी कीमत अभी 1.94 रुपए है। इस शेयर ने 6 महीने में ही निवेशकों की रकम को दोगुने से ज्यादा कर दिया है। वहीं एक महीने में इसका रिटर्न 70 फीसदी से ज्यादा रहा है। दरअसल, काफी निवेशक अपने पोर्टफोलियो में पेनी स्टॉक रखना पसंद करते हैं। काफी पेनी स्टॉक कम समय में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे देते हैं। हालांकि सबसे ज्यादा रिस्क भी इन्हीं में होता है।
यह भी पढ़ें: चीन के लिए खतरे की घंटी, भारत से $600 करोड़ के iPhone का निर्यात
एक महीने में 70% से ज्यादा रिटर्न
इस शेयर ने एक महीने में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। एक महीने पहले शेयर की कीमत 1.12 रुपए थी। तब से अब इसमें 73 फीसदी का उछाल आ गया है यानी निवेशकों को 73 फीसदी रिटर्न मिला है। अगर आपने एक महीने पहले इसमें एक लाख निवेश किए होते तो आज उन एक लाख रुपए की वैल्यू 1.73 लाख रुपए होती यानी आपको एक महीने में ही 73 हजार रुपए का फायदा हो चुका होता।
यह भी पढ़ें: दिवाली पर पेट्रोलियम मिनिस्टर का बड़ा तोहफा, 5 रुपए तक सस्ता हो सकता है Petrol!
6 महीने में दोगुने से ज्यादा कर दिया पैसा
इसने साढ़े चार महीने में निवेश को दोगुना और 6 महीने में दोगुने से ज्यादा कर दिया है। 6 महीने पहले इसके शेयर की कीमत 90 पैसे थी। ऐसे में इसने अब तक करीब 116 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने 6 महीने पहले इसके एक लाख रुपए के शेयर खरीदे होते तो ये 2.16 लाख रुपए में बदल चुके होते। ऐसे में आपको मात्र 6 महीने में 1.16 लाख रुपए का फायदा हो चुका होता।
क्या करती है कंपनी?
कंपनी का मार्केट कैप 155.20 करोड़ रुपए है। इस कंपनी की स्थापना 1991 में हुई थी। यह कंपनी वेलनेस, एजुकेशन और एंटरटेनमेंट सेक्टर में काम करती है। कंपनी स्पा और सैलून सेक्टर में भी कदम रख चुकी है। कंपनी का 'लैंडमार्क फिल्म्स' नाम से प्रोडक्शन हाउस भी है।