5 रुपए से कम में रॉकेट बन रहा यह पेनी स्टॉक, निवेशकों को दे रहा शानदार रिटर्न

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Nov, 2024 03:14 PM

this penny stock is becoming a rocket at less than rs 5

शेयर बाजार भले ही इस समय गिरावट के दौर से गुजर रहा हो लेकिन कुछ पेनी स्टॉक्स निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर बनकर उभर रहे हैं। ये स्टॉक्स न केवल लगातार बेहतर रिटर्न दे रहे हैं, बल्कि इनमें लगातार अपर सर्किट भी लग रहा है। सबसे खास बात यह है कि इन शेयरों...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार भले ही इस समय गिरावट के दौर से गुजर रहा हो लेकिन कुछ पेनी स्टॉक्स निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर बनकर उभर रहे हैं। ये स्टॉक्स न केवल लगातार बेहतर रिटर्न दे रहे हैं, बल्कि इनमें लगातार अपर सर्किट भी लग रहा है। सबसे खास बात यह है कि इन शेयरों की कीमत मात्र 5 रुपए से कम है।

ऐसे ही एक पेनी स्टॉक का नाम ओमांश एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Omansh Enterprises Ltd) है। यह पेनी स्टॉक निवेशकों को लगातार जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। पिछले कई दिनों से इसमें लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। कल मंगलवार को भी इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस शेयर की कीमत मात्र 2.69 रुपए है।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार इनवेस्टर्स के लिए बड़ी खबर, SME IPO पर दांव लगाना होगा मुश्किल, SEBI ने बनाया तगड़ा प्लान

20 दिनों में प्रदर्शन

  • 31 अक्टूबर को कीमत 1.35 रुपए थी।
  • अब 2.69 रुपए पर पहुंची।
  • 20 दिनों में 100% रिटर्न।

1 महीने का प्रदर्शन: 149% रिटर्न

  • यदि 1 महीने पहले 1 लाख रुपए निवेश किए होते, तो आज वह बढ़कर 2.49 लाख रुपए हो चुके होते।
  • कुल मुनाफा: 1.49 लाख रुपए।

6 महीने में 300% से ज्यादा रिटर्न

  • 6 महीने पहले शेयर की कीमत: 60 पैसे।
  • अब तक 348% की तेजी।
  • 1 लाख रुपए का निवेश बढ़कर 4.5 लाख रुपए से ज्यादा हुआ।

1 साल में 460% का रिटर्न

  • पिछले साल नवंबर में कीमत: 48 पैसे।
  • 1 लाख रुपए का निवेश आज 5.60 लाख रुपए बन चुका है।
  • कुल मुनाफा: 4.60 लाख रुपए।

यह भी पढ़ें: Gold Price को लेकर Goldman Sachs ने बढ़ाई लोगों की चिंता, इस लेवल तक पहुंचेगा सोना

अपने ऑल टाइम हाई से नीचे है कीमत

अभी इस शेयर की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से नीचे है। इसका ऑल टाइम हाई अप्रैल 2017 में था। उस समय इसके शेयर की कीमत 22 रुपए से ऊपर थी। इसके बाद इसमें गिरावट आती गई। हालांकि जनवरी 22 में इसमें कुछ तेजी आई लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं रही। यह शेयर अब फिर से उड़ान भर रहा है।

क्या है कंपनी का काम?

इस कंपनी का ऑफिस दिल्ली में है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यह कई सेक्टर में काम करती है। इसमें मेटल मैन्युफैक्चरिंग, पेपर डिस्ट्रिब्यूशन और टेक्सटाइल ट्रेडिंग शामिल है। साथ ही कंपनी फाइनेंस, मार्केटिंग और इंजीनियरिंग में कंसल्टेंसी सर्विस भी देती है। BSE की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 1.35 करोड़ रुपए है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!