बाजार की गिरावट में इस शेयर ने किया कमाल, 6 महीने में दिया 500% रिटर्न

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Nov, 2024 05:16 PM

this stock did wonders in the market downturn

शेयर मार्केट में लंबे समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इस बीच कई शेयर ऐसे हैं जिन पर मार्केट की इस गिरावट का कोई असर नहीं पड़ा है। ये शेयर निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहे हैं। इन मल्टीबैगर शेयर ने बहुत कम समय में निवेशकों की रकम को कई गुना कर दिया...

बिजनेस डेस्कः शेयर मार्केट में लंबे समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इस बीच कई शेयर ऐसे हैं जिन पर मार्केट की इस गिरावट का कोई असर नहीं पड़ा है। ये शेयर निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहे हैं। इन मल्टीबैगर शेयर ने बहुत कम समय में निवेशकों की रकम को कई गुना कर दिया है। ऐसे ही एक मल्टीबैगर शेयर का नाम एलीटेकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Elitecon International Ltd) है। यह शेयर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। बीते 6 महीनों में इस कंपनी ने 500% का रिटर्न दिया है जो शेयर बाजार की अस्थिरता के बावजूद इसे एक मजबूत विकल्प बनाता है। यह कंपनी तंबाकू और संबंधित उत्पादों के निर्माण और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में सक्रिय है

लगा अपर सर्किट

गुरुवार को जहां शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट आई, वहीं यह शेयर इससे अछूता रहा। मार्केट की गिरावट के उलट इसमें 2 फीसदी की अपर सर्किट लगा। इस शेयर की कीमत 65.83 रुपए है। एक महीने पहले इसकी कीमत 44.39 रुपए थी। इसने इस एक महीने में निवेशकों को करीब 48 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह रिटर्न बताता है कि इसमें एक महीने से रोजाना अपर सर्किट लग रहा है। 65.83 रुपए इसके 52 हफ्ते की उच्चतम कीमत है।

शेयर प्रदर्शन

  • वर्तमान कीमत: ₹65.83
  • एक महीने का रिटर्न: 48% (₹44.39 से ₹65.83 तक)
  • 6 महीने का रिटर्न: 500% (₹11 से ₹65.83 तक)

दो महीने से कम समय में दोगुना रिटर्न

इस शेयर ने दो महीने से भी कम समय में निवेशकों को दोगुना से ज्यादा रिटर्न दिया है। 7 अक्टूबर को इसके शेयर की कीमत 33 रुपए थी। अब 65.83 रुपए है। अगर आपने 7 अक्टूबर को इसमें एक लाख रुपए निवेश किए होते तो आज इनकी वैल्यू दोगुनी यानी दो लाख रुपए होती।

इस शेयर ने 6 महीने में निवेशकों की बंपर रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले इसकी कीमत 11 रुपए थी। इसने इन 6 महीनों में निवेशकों को 497 फीसदी रिटर्न दिया है यानी इसे करीब 500 फीसदी मान सकते हैं। अगर आपने 6 महीने पहले इस कंपनी के एक लाख रुपए के शेयर खरीदे होते तो आज उन एक लाख रुपये की वैल्यू 6 लाख रुपए हो चुकी होती यानी एक लाख रुपए के निवेश पर मात्र 6 महीने में ही 5 लाख रुपए का फायदा।

निवेश पर लाभ

  • 6 महीने पहले ₹1 लाख का निवेश अब ₹6 लाख बन गया।
  • 7 अक्टूबर को ₹1 लाख का निवेश अब ₹2 लाख से अधिक है।

कंपनी का मार्केट कैप?

बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 7.97 करोड़ रुपए है। कंपनी की वित्तीय स्थिति भी काफी अच्छी है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का रेवेन्यू 79.13 करोड़ रुपए रहा जो पिछली तिमाही में 49.56 करोड़ रुपए था।

वहीं कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हुई है। दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.84 करोड़ रुपए था। जबकि यह पिछली यानी पहली तिमाही में 4.54 करोड़ रुपए था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!