Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Oct, 2024 06:12 PM
दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता हुंडई की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India ltd) के शेयर की मंगलवार को बाजार में खराब लिस्टिंग हुई। कंपनी का शेयर अपने 1,960 रुपए के निर्गम मूल्य के मुकाबले सात प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ बंद...
बिजनेस डेस्कः दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता हुंडई की भारतीय इकाई हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India ltd) के शेयर की मंगलवार को बाजार में खराब लिस्टिंग हुई। कंपनी का शेयर अपने 1,960 रुपए के निर्गम मूल्य के मुकाबले सात प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 1,931 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 1.47 प्रतिशत की गिरावट है। बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,968.80 रुपए पर पहुंच गया।
हालांकि वह तेजी बरकरार रखने में विफल रहा और 7.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,807.05 रुपए पर आ गया। अंत में यह 7.12 प्रतिशत फिसलकर 1,820.40 रुपए पर बंद हुआ। एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,934 रुपए पर शुरुआत की। दिन में यह 7.80 प्रतिशत लुढ़़क कर 1,807 रुपए पर आ गया था। अंत में यह 5.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,845 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,47,914.98 करोड़ रुपए रहा।
दिन में बीएसई पर कंपनी के 15.87 लाख शेयरों का कारोबार और एनएसई पर 286.20 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 2.37 गुना अभिदान मिला था। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के 27,870 करोड़ के आईपीओ के लिए 1,865-1,960 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।